प्रमुख संवाद
कोटा, 8 दिसंबर:
भारत विकास परिषद राजस्थान दक्षिण-पूर्व प्रांत द्वारा शिव ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में उत्कर्षा-2024 मातृ शक्ति प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ और रावतभाटा की 300 महिलाओं ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कैलाश सोडानी ने कहा कि महिलाओं की सक्रिय सहभागिता के बिना विकास संभव नहीं। परिषद के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा ने मातृशक्ति के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए समाज में परिवर्तन लाने पर जोर दिया।
शिविर में तीन सत्र आयोजित हुए:
1. प्रवर्तन सत्र:
प्रो. सोडानी और श्याम शर्मा ने महिला सशक्तिकरण पर विचार साझा किए।
2. शक्ति संवाद सत्र:
अनीता जैन और कुसुम शर्मा ने शाखा संचालन और राष्ट्रीय प्रकल्पों में महिला सहभागिता पर चर्चा की।
3. नवचेतना सत्र:
डॉ. श्वेता व्यास ने अहिल्याबाई होल्कर के जीवन से प्रेरणा लेकर समाजसेवा को प्राथमिकता देने पर बल दिया।
कार्यक्रम में “नारी अबला नहीं सबला है” और लोकमाता अहिल्याबाई पर नाट्य प्रस्तुति दी गई। महिला स्वावलंबन हेतु 4 महिलाओं और एक दिव्यांग पुरुष को सिलाई मशीन भेंट की गई।
प्रांतीय महासचिव हिमांशु चतुर्वेदी और अध्यक्ष रवि प्रकाश विजय ने सेवा एवं संस्कार के माध्यम से समाज upliftment पर जोर दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और आभार प्रकट कर हुआ।