किसानों की आर्थिक उन्नति व सिंचाई व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए सरकार लगातार प्रयासरत: ऊर्जा मंत्री नागर

Written by : प्रमुख संवाद


कोटा, 26 अप्रैल।


ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने शनिवार को सांगोद क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने किसानों की आर्थिक संपन्नता बढ़ाने और नहरी तंत्र को मजबूत करने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।

लक्ष्मीपुरा में कोटड़ी ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा 2 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 5 हजार मीट्रिक टन क्षमता वाले वेयर हाउस का उद्घाटन करते हुए मंत्री नागर ने कहा कि इससे क्षेत्र में कृषि उत्पादों के भंडारण की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने एफसीआई अधिकारियों से संवाद कर गेहूं खरीद के लिए गोदाम को लीज पर लेने के निर्देश भी दिए।

समारोह की अध्यक्षता जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल ने की। इस अवसर पर प्रधान जयवीर सिंह, उपप्रधान ओम नगर अडूसा, सहकारी समिति अध्यक्ष चेतन मेहता, मंडल अध्यक्ष मुरारी मेहता, नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी, सेंट्रल बैंक के मैनेजर बलविंदर सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मंचासीन रहे।

नहरी तंत्र किसानों के लिए वरदान बनेगा
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि हरिशचंद्र सागर परियोजना के दोनों चरणों के लिए 85 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। नहरों के जीर्णोद्धार से किसानों के खेतों तक आसानी से पानी पहुंचेगा, जिससे कृषि उत्पादन और किसानों की आय में वृद्धि होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि जल संसाधनों के सौंदर्यीकरण के कार्य में जनप्रतिनिधियों और आमजन के सुझावों का स्वागत है। तालाबों के विकास से जल स्तर बढ़ेगा और ये क्षेत्र पिकनिक स्पॉट के रूप में भी विकसित किए जाएंगे। साथ ही किसानों को दिन में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए फीडर सिस्टम को सुदृढ़ किया जा रहा है।

इस अवसर पर मंत्री नागर ने हरिशचन्द्र सागर परियोजना के तहत नहरों की वितरिकाओं और माइनरों के 30 करोड़ रुपए की लागत से द्वितीय चरण के जीर्णोद्धार कार्यों का भी शिलान्यास किया।

शिक्षा में जनसहयोग से होगा बड़ा परिवर्तन
ऊर्जा मंत्री नागर ने ग्राम कुराडिया खुर्द स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवनिर्मित कक्षा-कक्षों का लोकार्पण किया, जो भामाशाह रमेशचंद्र नागर के सहयोग से निर्मित हुए हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक नरेंद्र नागर ने की।

मंत्री नागर ने कहा कि यदि शिक्षा के क्षेत्र में जनसहयोग को बढ़ावा दिया जाए तो स्कूलों की दशा में आशातीत सुधार संभव है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों की छतें क्षतिग्रस्त हैं, उनका शीघ्र समाधान कराया जाए। इस अवसर पर रमेश नागर चतरपुरा, सीएफसीएल के विशाल माथुर, विकास भोले और सरपंच कपिल नागर सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि
समारोह के दौरान पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मंत्री नागर ने राष्ट्रीय शोक के मद्देनजर सभी स्वागत कार्यक्रम रद्द करते हुए दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी।


अगर आप चाहें तो मैं इस प्रेस विज्ञप्ति का एक और थोड़ा “औपचारिक सरकारी स्टाइल” में या “थोड़ा और भावनात्मक अंदाज” में वर्जन भी बना सकता हूँ।
क्या आप एक वैकल्पिक संस्करण भी चाहेंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!