लघु उद्योग भारती का 32 वां स्थापना दिवस मनाया गया।

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 26 अप्रैल। लघु उद्योग भारती, कोटा की चारों इकाईयों ने संयुक्त रूप से 25 अप्रैल 2025 को लघु उद्योग भारती का 32वां स्थापना दिवस मनाया।
रानपुर ईकाइ के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया जिसके उपरांत सुश्री अदिति गोयल ने संघठन मंत्र उच्चारण किया। लघु उद्योग भारती कोटा मुख्य इकाई के अध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने अपने स्वागत उद्बोधन द्वारा सभी का अभिनंदन किया, जिसके पश्चात पहलगाम आतंकी हमले में बलिदान हुए नागरिकों के लिए मोन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर कोटा मुख्य इकाई सचिव संदीप जांगिड़ ने देशभक्ति कविता का सस्वर पाठ किया। श्वेता जैन ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “पंच परिवर्तन” विषय पर प्रेरणादायक संबोधन दिया।
आईएएस अनुश्री का संघठन के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया।
प्रांत अध्यक्ष पवन गोयल ने संगठन विस्तार पर विचार व्यक्त किए एवं
वरिष्ठ सदस्य गोविंदराम मित्तल ने “एमएसएमई पॉलिसी सुधार” विषय पर विचार साझा किए।
अखिल भारतीय उपाध्यक्ष ताराचंद गोयल ने “लघु उद्योग भारती की स्थापना” विषय पर प्रकाश डाला।
समारोह मे जीएसटी के जॉइंट कमिशनर अनुपम शर्मा, रीको से मनोज शर्मा , संजीव सक्सैना व मनोज जैन का स्वागत एवं सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर रानपुर इकाई सचिव नभ शर्मा द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मंच संचालन आशुतोष जैन ने किया!

कार्यक्रम में उद्योग टाइम्स के सम्पादक कीर्ति जैन, अ.भा. सह-कोषाध्यक्ष सीए महेश गुप्ता, यशपाल भाटिया,अचल पोद्दार , मनोज राठी, राजेन्द्र जैन, उत्तर इकाई के अध्यक्ष संजय शर्मा, महिला इकाई की अध्यक्षा शशि मित्तल व सचिव चाँदनी पोद्दार कोटा इकाई के कोषाध्यक्ष सीए संदीप बाकलीवाल, रानपुर इकाई के कोषाध्यक्ष पूरण गुप्ता ,उत्तर इकाई सचिव सारांश खण्डेलवाल, कार्यक्रम संयोजक दितिन गुप्ता, एवं अन्य सदस्य उपस्थिति रहे। समारोह के समापन पर सभी आगंतुकों को सुधीर तुल्सयान , निर्मल गोयल, विपुल साबु, आशुतोष जैन, दितिन गुप्ता एवं हरीश दीपचंदानी द्वारा प्रायोजित उपहार दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!