Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 26 अप्रैल।
श्री देवनारायण मंदिर ट्रस्ट, गणेश नगर, कोटा के तत्वावधान में वीर गुर्जर सामूहिक विवाह सम्मेलन का भव्य आयोजन आगामी 30 अप्रैल को श्री देवनारायण भगवान बड़े मंदिर, गणेश नगर में किया जाएगा।
सम्मेलन के अध्यक्ष शिवराज गुंजल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इस वर्ष चौथी बार आयोजित हो रहे सम्मेलन में 51 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। समाजबंधुओं का आयोजन में भरपूर सहयोग मिल रहा है। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन और प्रबुद्ध अतिथि भी साक्षी बनेंगे।
सम्मेलन कार्यक्रम
- सुबह 11 बजे से समाजबंधुओं का आगमन आरंभ होगा।
- दोपहर 2 बजे फेरे सम्पन्न होंगे।
- शाम 4 बजे विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा।
सम्मेलन में शामिल होने वाले जोड़ों से वर पक्ष से ₹35,000 व वधु पक्ष से ₹25,000 सहयोग राशि ली गई है।
भव्य पांडाल और सजावट
शिवराज गुंजल ने बताया कि आयोजन स्थल पर लगभग 200×250 फीट क्षेत्रफल में भव्य पांडाल सजाया जाएगा, जिसमें भोजनशाला और मुख्य स्टेज शामिल रहेंगे। फेरों हेतु 60×200 फीट का अलग पांडाल बनाया जा रहा है। वधु पक्ष के लिए 102 अलग-अलग टेंट के कमरे भी तैयार किए जा रहे हैं।
विशेष आयोजन: भव्य वरमाला समारोह
सम्मेलन में आकर्षक वरमाला स्टेज का निर्माण किया जाएगा, जहां परिवारजनों की उपस्थिति में नवदंपती एक-दूसरे को वरमाला पहनाएंगे।
भोजन एवं जल व्यवस्था
संरक्षक पूर्व सरपंच रामलाल गुंजल ने बताया कि पूरे हाड़ौती संभाग से लगभग 15,000 समाजबंधु सम्मेलन में शिरकत करेंगे। सभी के लिए भोजन की विशाल व्यवस्था की गई है। भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए 10 टैंकर ठंडे पानी तथा पांडाल में फव्वारा सिस्टम लगाया जाएगा, जिससे उपस्थित लोगों को राहत मिल सकेगी।
प्लास्टिक मुक्त आयोजन: पर्यावरण संरक्षण का संदेश
आयोजन को पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त रखा जाएगा ताकि पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जा सके।
उपहारों की सौगात
सम्मेलन में प्रत्येक नवदंपती को गृहस्थी के सामान भेंट स्वरूप प्रदान किए जाएंगे, जिनमें शामिल हैं:
- वधु के लिए चांदी की पायल व सोने का नोंक का कांटा
- सिंगल बेड, गद्दा-तकिया, ड्रेसिंग टेबल, कूलर, बर्तन सेट आदि।
साथ ही कार्यक्रम स्थल पर भामाशाहों द्वारा भी अतिरिक्त उपहारों की घोषणाएं की जाएंगी।
उपस्थित प्रमुख समाजजन
पत्रकार वार्ता में संयोजक हरीश खटाणा, लोकेश पोसवाल, सह-संयोजक महावीर धगाल, नंदलाल कसाणा, महामंत्री हंसराज बोड, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणवीर हूण, उपाध्यक्ष महावीर बडियावल, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र खोडवा मायजा, गिरिराज छावड़ी, सुमित डोई, नंदकिशोर खटाना, सूरज गुर्जर, रमेश बडियावल, मानसिंह गुर्जर समेत समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।