Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 25 अप्रेल। पोकरा प्रीमियर लीग का शुक्रवार को धमाकेदार आगाज हुआ। पहले दिन बालाजी चैंपियंस इलेवन और कोटा सुपर जॉइंट्स के बीच रोमांचक मैच हुआ। पोकरा प्रीमियर लीग के संयोजक ओम पोकरा ने बताया कि मैच में बालाजी चैंपियंस इलेवन ने निर्धारित 12 ओवर में 79 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाकर कोटा सुपर जॉइंट्स को 80 रनों का लक्ष्य दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए जवाबी बल्लेबाजी में कोटा सुपर जॉइंट्स ने 9 ओवर में 85 रन बनाकर मैच को जीत लिया। मैच के मैन ऑफ द मैच अयान पोकरा रहे। जिन्होंने शानदार तीन विकेट लिए।
कार्यक्रम के अतिथि कृष्ण गोपाल पोकरा ने बॉलिंग कर एवं नोनिकाल पोकरा ने बेटिंग कर मैच का शुभारंभ किया। सेवारत वैश्य समाज के अध्यक्ष हुकम मंगल ने टॉस करवाया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता नरेन्द्र मोहन एवं महिला अध्यक्ष प्रेमलता पोकरा ने मैन ऑफ द मैच अयान पोकरा को शील्ड प्रदान की।
पहलगाम हमले के विरोध में काली पट्टी बांधी
संयोजक ओम पोकरा ने बताया कि कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सभी खिलाडि़यों ने काली पट्टी बांधी। तत्पश्चात दो मिनट का मौन रखकर गायत्री मंच और मौन रखकर मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।