Written by : प्रमुख संवाद
कोच, 25 अप्रैल। पटरी पार स्थित पूनम कॉलोनी के कमलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में गुरुवार को ब्राह्मण समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य 27 अप्रैल को निकलने वाली भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा की तैयारियों पर चर्चा करना था।
इस अवसर पर समाज के प्रमुख पदाधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। बैठक में प्रदीप अंशु तिवारी, राकेश मिश्रा, देवेन्द्र त्रिपाठी, अजय त्रिवेदी, जितेंद्र दुबे, पंडित रमेश शर्मा, राजेश शर्मा सहित सैकड़ों समाजबंधु उपस्थित रहे।