Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 25 अप्रैल 2025 — राजस्थान आवासन मण्डल कोटा में राजस्थान आवासन मण्डल बोर्ड कर्मचारी संघ के द्विवार्षिक चुनाव आज सम्पन्न हुए। इस चुनाव में सहायक लेखाधिकारी-प्रथम पुरुषोत्तम शर्मा को अध्यक्ष पद के लिए विजयी घोषित किया गया।
चुनाव की प्रक्रिया जयपुर मुख्यालय से पधारे निर्वाचन अधिकारियों भगवती प्रसाद, युसुफ खान, मोहन सिंह एवं गोविन्द नाटाणी की देखरेख में सम्पन्न हुई। चुनाव परिणाम घोषित होने के पश्चात कार्यकारी अध्यक्ष भगवती प्रसाद द्वारा पुरुषोत्तम शर्मा को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई।
चुनाव कार्यक्रम में उप आवासन आयुक्त कोटा अमजद अहमद सहित राजस्थान आवासन मण्डल के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।