पहलगाम हमला: शिवकांत नंदवाना के नेतृत्व में कांग्रेस ने किया पाकिस्तानी आतंकवाद का पुतला दहन

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 24 अप्रैल।
कांग्रेस की ओर से पीसीसी सचिव शिवकांत नंदवाना के नेतृत्व में गुरुवार को डीसीएम चौराहे पर पाकिस्तानी आतंकवाद के पुतले का दहन किया गया। इस दौरान पीसीसी महासचिव अमित धारीवाल भी मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया और कार्यकर्ताओं के साथ राहगीरों ने पुतले को जमकर जूते चप्पल मारे।

इस अवसर पर शिवकांत नंदवाना ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष देशवासियों की जान ली है। आतंक का यह मानवता के खिलाफ है। नंदवाना ने कहा कि पाकिस्तान से चलने वाले इस आतंकवाद के खिलाफ हर देशवासी और कांग्रेस का कार्यकर्ता एकजुट है। अमित धारीवाल ने कहा कि धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले काश्मीर को आतंकवादी बदनाम करना चाहते हैं। कश्मीर में पर्यटकों की हत्या कर वहां पनप रहें रोजगार को समाप्त करने की साजिश है। भारत की एकता और अखंडता के खिलाफ पाकिस्तान कितनी भी साजिश रच ले, लेकिन इस देश का भाईचारा हर षडयंत्र को सदैव परास्त करता रहेगा।

पूर्व पार्षद नरेन्द्र खींची ने बताया कि प्रदर्शन के उपरांत आतंकवादी घटना में शहीद हुए भारतीय नागरिकों की आत्मशांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। प्रदर्शन में पार्षद महेंद्र वर्मा, नरेंद्र मेघवाल, मंजू अग्रवाल, हेमलता खींची, सपना बुर्ट, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विजय सिंह राजू, एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिनेश खटीक, ब्लॉक अध्यक्ष विष्णु मेवाड़ा, नंदू पार्षद, पार्षद हुकुमचंद बैरवा समेत कईं लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!