कोटा, 24 अप्रैल। विगत दिनों कश्मीर के पहलगाम में पाक समर्थित आतंकवादियों द्वारा 28 हिंदूओ की नृशंस हत्या कर दी गई, कट्टरपंथी जिहादियों ने धर्म पूछ पूछ हिन्दूओ के साथ बर्बरता कर हत्या की । इस दुखद घटना के विरोध में कोटा थर्मल अभियंता कर्मचारियों ने विशाल आक्रोश प्रदर्शन एवं मृतक हिंदुओं को श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुवार को सूर्यास्त बाद कोटा थर्मल कॉलोनी के शॉपिंग सेंटर से कॉलोनी के गेट नंबर 2 तक कैंडल मार्च निकाला जिसमें पाकिस्तान और जिहादियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। थर्मल कॉलोनी के गेट नम्बर दो पर अभियंता कर्मचारियों ने मृतकों की आत्मा की शान्ति के लिए 2 मिनट का मन रखकर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कोटा थर्मल के मुख्य अभियंता के एल मीणा ने शोक संवेदना व्यक्त की तथा कहा कि इस दुखद घड़ी में थर्मल कार्मिक देश के साथ खड़ा है।
केंडल मार्च में थर्मल अभियंता कर्मचारीयो की महिलाओं और बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। कैंडल मार्च को भारतीय मजदूर संघ कोटा थर्मल इकाई, थर्मल कर्मचारी संघ इंटक, पावर इंजीनियर संगठन एवं थर्मल इंजीनियर संगठन ने पूर्ण समर्थन देकर हिन्दू एकता व सच्चे भारतीय सनातनी हिन्दू होने का परिचय दिया।