Written by : Sanjay kumar
Published : 24 April 2025
नई दिल्ली/मधुबनी — जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद पूरे देश में रोष है। इस हमले में पर्यटकों और मासूम नागरिकों को निशाना बनाया गया, जिससे पूरा देश सदमे और गुस्से में है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आतंकियों और उनके आकाओं को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने साफ कहा कि “भारत की आत्मा पर हमला हुआ है और अब यह देश चुप नहीं बैठेगा।”
यह हमला पीएम मोदी के अनुसार केवल निर्दोष लोगों पर नहीं बल्कि भारत की संस्कृति, आस्था और अखंडता पर हमला है। प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को सीधे तौर पर आड़े हाथों लिया और कहा कि अब आतंकवाद के संरक्षकों को बख्शा नहीं जाएगा।
पीएम मोदी के भाषण की 5 सबसे बड़ी बातें:
- “भारत की आत्मा पर हमला, अब नहीं छोड़ा जाएगा”
पीएम मोदी ने कहा कि यह हमला भारत के सिर्फ नागरिकों पर नहीं, बल्कि हमारी राष्ट्रीय अस्मिता पर है। “पहलगाम की घाटी में जो हुआ, वह हर भारतीय के दिल को चीर देने वाला है।” - “आतंकियों की जमीन को मिट्टी में मिलाएंगे”
उन्होंने दो टूक कहा – “अब आतंकवाद को पालने-पोसने वालों की धरती तक को बर्बाद कर दिया जाएगा। ये लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है।” - “हर आतंकी को पहचानेंगे और खत्म करेंगे”
प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि हमले में शिकार बने लोगों का खून व्यर्थ नहीं जाएगा – “बांग्ला से लेकर बिहार, कन्नड़ से लेकर कश्मीर तक हर पीड़ित की चीख का जवाब मिलेगा। हम आतंकियों को पहचानेंगे और उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे।” - “दुख और आक्रोश पूरे देश में एक समान”
पीएम ने कहा कि इस घटना ने पूरे देश को एकजुट कर दिया है। “कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर व्यक्ति इस हमले से आहत है, और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।” - “अब आतंक के आकाओं की रीढ़ तोड़ दी जाएगी”
उनका सबसे तीखा संदेश यह था – “अब वक्त आ गया है कि आतंक के संरक्षकों की रीढ़ तोड़ दी जाए। भारत अब रुकने वाला नहीं है।”
भारत की सख्ती से कांपा पाकिस्तान
हमले के 24 घंटे के भीतर भारत सरकार ने पाकिस्तान पर कूटनीतिक दबाव बढ़ा दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान उच्चायुक्त को तलब किया और तीव्र विरोध दर्ज कराया। इसके अलावा रक्षा, वायुसेना और नौसेना के पाकिस्तानी सलाहकारों को Persona Non Grata घोषित कर भारत छोड़ने का आदेश भी दे दिया गया है।
NSC की आपात बैठक से घबराया इस्लामाबाद
भारत की कड़ी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की इमरजेंसी बैठक बुलाई है, जिसमें सेना प्रमुख, आईएसआई चीफ और अन्य उच्च अधिकारी शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान अब भारत के दबाव को लेकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर रुख तैयार कर रहा है, लेकिन भारत स्पष्ट कर चुका है कि “ये आंतरिक सुरक्षा का मामला है और कार्रवाई सीमाओं तक सीमित नहीं रहेगी।”
विश्लेषण: अब की बार सरकार के तेवर बदले हुए हैं
पिछले हमलों की तुलना में इस बार केंद्र सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की प्रतिक्रिया बेहद तेज और आक्रामक मानी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्रालय ने एनआईए और रॉ को जम्मू-कश्मीर में व्यापक जांच के आदेश दिए हैं, वहीं सेना को “ऑपरेशनल फ्रीडम” दिए जाने की चर्चाएं हैं। सूत्र बताते हैं कि पहलगाम हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब केंद्र ने टूरिज्म और लोकसभा चुनावों को लेकर घाटी में शांति की पहल तेज कर रखी थी। अब यह हमला इस शांति को चोट पहुंचाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।