Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 23 अप्रैल। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में अभाविप कोटा महानगर द्वारा राजकीय कला महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया गया।
महानगर मंत्री दीप्ती मेवाडा ने बताया कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बेसरन इलाके में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर अचानक गोली बारी शुरू कर दी जिनमें 28 लोगो की मौत हो गयी और अधिक संख्या में लोग घायल हो गए ।वहाँ के मौजूद लोगो ने ऐसा बताया की आतंकी पर्यटकों से धर्म पूछ पूछ कर गोली मारते रहे।
इस घटना के विरोध में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध प्रदर्शन किया और यह माँग की की सरकार द्वारा इस मामले की कठोरतम करवाई की जाए और इसकी उच्च स्तरीय जाँच हो। प्रदर्शन में प्रान्त सहमंत्री चेतना पांचाल विभाग संयोजक पुलकित गहलोत ,निखिल सिंह ,शुभम् शर्मा ,जयेश शर्मा ,लक्ष्य आचार्य ,उदय ,दिव्यांशी ,आनंदिता,ऋतिक,देवेंद्र ,चिराग़ , मोनू एव कहीं कार्यकर्ता मौजूद रहे।