Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 23 अप्रैल। इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस (IBC) कोटा चेप्टर द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस सार्वजनिक निर्माण विभाग सभागार में मनाया गया। इस अवसर पर चेयरमैन सुरेश कुमार बैरवा ने बताया कि इस वर्ष की थीम “हमारी शक्ति, हमारा ग्रह” के तहत अक्षय ऊर्जा के उपयोग और पर्यावरणीय संरक्षण को लेकर जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया गया।
मुख्य वक्ता पीयूष कुमार गोयल (आकार कंसल्टेंट) ने “सर्कुलर अर्थव्यवस्था और ऊर्जा संरक्षण” विषय पर प्रस्तुति देते हुए फाइव आर सिद्धांतों के माध्यम से कचरा प्रबंधन और संसाधनों के पुनः उपयोग की आवश्यकता बताई। उन्होंने भारत की नेट ज़ीरो कार्बन उत्सर्जन नीति, पेरिस समझौता और पंचामृत जैसे वैश्विक प्रयासों पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम को धीरेन्द्र माथुर, पीके जैन समेत कई वरिष्ठ अभियंताओं ने संबोधित किया। सचिव हेमन्त शर्मा ने संचालन करते हुए अंत में सभी अतिथियों का आभार जताया।
यदि आप इसे और भी संक्षिप्त या किसी खास प्लेटफॉर्म (जैसे न्यूज़ पोर्टल, सोशल मीडिया आदि) के लिए अनुकूल बनाना चाहें तो बताएं।