Written by : Sanjay kumar
कोटा, 23 अप्रैल।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की याद में प्रेस क्लब कोटा और जार (जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान), कोटा इकाई की ओर से बुधवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। पत्रकारों ने इस नृशंस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
गजेन्द्र व्यास, अध्यक्ष, प्रेस क्लब कोटा ने इस घटना को मानवता और राष्ट्रीय मूल्यों पर सीधा प्रहार बताया। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज देश की एकता और अखंडता के लिए सदैव अडिग रहेगा और आतंक जैसी घटनाओं के विरुद्ध मुखर आवाज उठाता रहेगा।
यतीश व्यास, प्रदेश उपाध्यक्ष, जार राजस्थान ने इसे अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों का उल्लंघन बताते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि पूरा देश एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़े। मीडिया की भूमिका इस संघर्ष में बेहद महत्वपूर्ण है।
संजय चौबीसा, जिलाध्यक्ष, जार कोटा ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पत्रकार समाज शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ा है। उन्होंने सामाजिक और वैचारिक स्तर पर भी आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता की आवश्यकता पर बल दिया।
प्रदीप कुमार तिवारी, महासचिव, जार कोटा ने कहा कि पत्रकारिता का धर्म है अन्याय, हिंसा और आतंक के खिलाफ आवाज उठाना। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस वीभत्स हमले के दोषियों को कठोरतम सजा दी जाए।
सभा में प्रमुख रूप से उपस्थित थे:
गजेन्द्र व्यास, अध्यक्ष, प्रेस क्लब कोटा
जितेंद्र शर्मा, सचिव
गिरीश गुप्ता, सह सचिव
संजय चौबीसा, जिलाध्यक्ष, जार कोटा
यतीश व्यास, प्रदेश उपाध्यक्ष, जार
प्रदीप कुमार तिवारी, महासचिव, जार कोटा
सुधींद्र गौड़, मनोहर पारीक, विशाल उपाध्याय, सत्यनारायण नागर, देवेंद्र व्यास, सूर्यप्रकाश हरितवाल, सुनील गुप्ता, मुरली मनोहर शर्मा और संजीव सक्सेना, रमेश चंद्र गौतम।