भजनलाल सरकार में राजस्थान बन रहा मरू प्रदेश से हरित प्रदेश: सुरेश रावत

Written by : Sanjay kumar


राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने कोटा पहुंचे जल संसाधन मंत्री का हुआ भव्य स्वागत

कोटा, 22 अप्रैल। रघुराई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 2025 में भाग लेने कोटा पहुंचे जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत का कोटा सर्किट हाउस में भव्य स्वागत किया गया। विधायक संदीप शर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन की अगुवाई में शहर जिला भाजपा द्वारा रावत को पार्टी दुपट्टा, साफा और पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया।

इसके पश्चात आईएमटीआई सभागार में संभागीय विभागीय परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें मंत्री रावत ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मीडिया से बातचीत में रावत ने कहा कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) राज्य की महत्वाकांक्षी योजना है, जिससे पीने और सिंचाई के लिए जल उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले चरण के अंतर्गत 12 हजार करोड़ रुपये के टेंडर जारी हो चुके हैं, जबकि दूसरे चरण की प्रक्रिया प्रगतिशील है। यह परियोजना प्रदेश की लगभग 40% जनसंख्या को लाभ पहुंचाएगी।

उन्होंने बताया कि भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार राजस्थान को मरू प्रदेश से हरित प्रदेश में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। वाटर ग्रिड योजना के तहत कालीसिंध, पार्वती, चंबल, नर्मदा सहित अन्य नदियों से जल आपूर्ति की जा रही है ताकि सूखाग्रस्त क्षेत्रों में राहत पहुंचाई जा सके।

रावत ने कहा कि सभी सरकारी योजनाओं को गुणवत्ता एवं समयसीमा के भीतर पूर्ण करना सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए अधिकारियों, ठेकेदारों और इंजीनियरों को जवाबदेह बनाया गया है, और वे स्वयं हर 15 दिन में कार्य की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रितेश चित्तौड़ा, मंत्री जयदेव सुखेजा, पार्षद राकेश पुटरा, सुनील गौतम, रेखा सलूजा, दिनेश सरसिया, महेंद्र निर्भय, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष साहिल मिर्जा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!