Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 22 अप्रेल। जेसीआई कोटा एलीगेंस की ओर से दो दिवसीय शॉपिंग कार्निवाल का शुभारंभ मंगलवार को माहेश्वरी भवन में हुआ। कॉर्निवाल का शुभारंभ मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने किया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में एलेन कोचिंग के निदेशक गोविन्द माहेश्वरी एवं जेसीआई के जोन फाईव के प्रेसीडेंट अक्षय नायर रहे। अतिथियों ने इस कार्यक्रम को समाज के लिए अनूठी मिसाल और प्रयास करते हुए सराहना की।
अध्यक्ष गुंजीत जौहर ने बताया कि प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में महिलाएं खरीददारी करने के लिए पहुंची। उन्होंने बताया कि इससे होने वाली आय को बालिकाओं की शिक्षा के लिए खर्च किया जाएगा।
संस्थापक डॉ. मेघना शेखावत ने बताया कि पिछले दो महीने से इस कार्यक्रम की तैयारियों के लिए टीम जुटी हुई थी। सचिव मनदीप साहनी ने बताया कि इस कार्यक्रम में 100 से अधिक स्टॉल्स लगाई गई है, जिसमें एक ही छत के नीचे कपड़े, ज्वेलरी, बेडशीट, खाद्य पदार्थ इत्यादि उपलब्ध हैं। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य महिला उद्यमियों को एक अच्छा प्लेटफार्म प्रदान करना है।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष यशिका विजय, समता जैन, सुप्रिया मंडलोई, मेंटर ज्योति सारा, वीपी बिजनेस अनुषा जैन, कोषाध्यक्ष कल्पना विजय, संयोजिका शीलू जैन, प्रोजेक्ट डायरेक्टर रीता, मोनिका, सुनीता, अंकिता, अनिता, डॉ. श्रुति, डॉ. श्वेता, नमिता, अर्चना, कौशल्या, बिंदु, वर्षा, तरूणा, पूजा आदि ने व्यवस्था संभाली। अध्यक्ष गुंजीत जौहर ने बताया कि समापन 23 अप्रेल को होगा।