सांगोद क्षेत्र को 24.41 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

Written by : प्रमुख संवाद

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर बोले – “हर खेत तक पानी, हर घर तक बिजली पहुंचाना सरकार का संकल्प”


कोटा, 19 अप्रैल।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने शनिवार को सांगोद विधानसभा क्षेत्र को 24 करोड़ 41 लाख रुपए की लागत से बनने वाले विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने देवली ग्राम में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण किया, जिसकी लागत 1.43 करोड़ रुपए रही।

कार्यक्रम के दौरान उमरखेड़ी (ग्राम पंचायत बालूखेड़ा) में 85 लाख रुपए की लागत से तालाब मरम्मत एवं जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया गया। वहीं, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उमरदा में 12.95 करोड़ रुपए की लागत से कमोलर से डाबरी कलां-रहलावद-खड़िया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास भी ऊर्जा मंत्री ने किया।

इसके अलावा, ग्राम रुसलिया में 1.5 करोड़ रुपए की लागत से तालाब के जीर्णोद्धार, बपावर कलां में 5 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का भूमि पूजन और ग्राम पंचायत लबानिया के सनखेड़ा में 55 लाख की लागत से नाले के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया गया। मोई खुर्द (ग्राम पंचायत किशनपुरा) में उजाड़ नदी पर डेरु माता जोलपा की ओर पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास भी इस अवसर पर हुआ।

अपने संबोधन में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार जनता से किया हर वादा पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि सांगोद क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं को मजबूती दी जा रही है, ताकि कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता न रह जाए।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई है और पेयजल घर-घर पहुंचाने के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है। गर्मी के मौसम में जल संकट न हो, इसके लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार “हर खेत तक रास्ता” योजना के लिए सर्वे कार्य प्रारंभ हो चुका है, और इसमें लापरवाही पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि चंबल, कालीसिंध और पार्वती नदियों को मिलाकर हरिपुरा मांझी में डेम बनाया जाएगा ताकि कनवास क्षेत्र के वंचित गांवों को पानी मिल सके। साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि सरकार 150 यूनिट तक सोलर बिजली मुफ्त देने की योजना ला रही है, जिससे जनता को राहत मिलेगी और सरकारी खजाने पर भार भी नहीं पड़ेगा।

इस अवसर पर जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, सांगोद प्रधान जयवीर सिंह, उप प्रधान ओम नागर अडूसा, देवली मंडल अध्यक्ष विजय शंकर सैनी, बपावर मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, सांगोद देहात मंडल अध्यक्ष मुरारी मेहता सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!