Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 19 अप्रैल। कोटा नागरिक सहकारी बैंक लि. कोटा की संचालक मंडल की बैठक शनिवार को दादाबाड़ी स्थित शाखा पर आयोजित की गई। अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। प्रबंध संचालक बीना बैरवा ने बताया कि बैठक में सीआरआर व एसएलआर की अनुपालना, एनपीए ऋण की समीक्षा, तिमाही में जमा व लक्ष्यों पर समीक्षा, नए सदस्यों पर विचार, फंड मैनेजमेंट सिस्टम, आंतरिक निरीक्षण, साइबर सिक्योरिटी, जमाओं की समीक्षा, बैंक ग्राहक सेवा, सुरक्षा व्यवस्था, इंटरब्रांच व बैंक रिकन्सिलेशन, समीक्षा व प्रतिभूति निवेश सहित 44 बिंदुओं के एजेंडे पर बोर्ड सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में बोर्ड उपाध्यक्ष हेमराजसिंह हाड़ा, सुरेश चंद्र काबरा, महावीर सुवालका, ओमप्रकाश मेहरा, शैलेंद्र ऋषि, नंदलाल प्रजापति, सहवर्ती संचालक नवनीत जाजू, प्रेम भाटिया, अरुण भार्गव सहित महिला संचालक पद्मिनी हाड़ा, तनीषा बादल और जगदीश जिंदल, महेशचंद अजमेरा उपस्थित रहे।
ओटीएस योजना में दिया जनता को तोहफा
बैंक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने बताया कि ऋण धारकों को लाभ देने के लिए बैंक ने एकमुश्त ऋण राहत समझौता योजना 2019 (संशोधित) लागू की है। डिफॉल्टर खाताधारकों ने इस योजना का लाभ उठाकर अपना बकाया ऋण चुकाकर छूट का लाभ उठाया। बिरला ने कहा कि जनता की बैंक और जनता के हितों में काम करती है। ओटीएस योजना के तहत 1.37 करोड़ रुपये की राहत जनता को दी गई।
न्यूनतम ब्याज दरों का उठाएं लाभ
बिरला ने कहा कि कोटा नागरिक में न्यूनतम ब्याज दरों पर ऋण की सुविधा उपलब्ध है। कोटा की जनता को अधिक से अधिक संख्या में इसका लाभ मिल सके, ऐसे में विशेष कार्य योजना भी बनाई जाएगी। अन्य बैंकों की तुलना में सावधि जमाओं पर ब्याज दर भी अधिक दी जा रही है। कोटा की जनता को इसका लाभ अधिक से अधिक उठाना चाहिए। बिरला ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 120 करोड़ के ऋण वितरण के लक्ष्य रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि कमजोर आय वर्ग वालों को बैंक की ओर से अधिक से अधिक ऋण मिले, इसके लिए हर शाखा में विशेष व्यवस्था है। जनता अपनी सुविधा से निकटतम शाखा में संपर्क कर सकती है।
बैंक निरंतर लाभ में
प्रबंध निदेशक बीना बैरवा ने गत वर्षों से बैंक की स्थिति की तुलना करते हुए बताया कि बैंक निरंतर मुनाफे में है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में बैंक ने 5.74 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया। बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 7 करोड़ के प्रस्तावित लाभ के साथ 142 करोड़ का प्रस्तावित बजट पारित किया गया। बैंक की मार्च 2025 तक कुल जमाएं 834.40 करोड़ रुपये हैं तथा ऋण 410.05 करोड़ रुपये हैं। बैंक का नेट एनपीए 2.34 प्रतिशत रहा है।