कोटा में पंजीयन सेवाओं को नई पहचान – मॉडल उप पंजीयक कार्यालय का लोकार्पण

Written by : प्रमुख संवाद


दिनांक: 17 अप्रैल 2025


मिनी सचिवालय से एक ही छत के नीचे मिलेंगी सभी सरकारी सेवाएं – संदीप शर्मा

कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने आज नवीन रूप से विकसित मॉडल उप पंजीयक कार्यालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसे सर्वसुविधायुक्त कार्यालय समय की मांग हैं, क्योंकि यह केंद्र प्रतिदिन बड़ी संख्या में आमजन से सीधे जुड़े होते हैं। उन्होंने बताया कि कोटा में जल्द ही मिनी सचिवालय की स्थापना होने जा रही है, जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा बजट में की जा चुकी है। इसका निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ होगा, जिससे शहरवासियों को सभी प्रमुख सरकारी सेवाएं एक ही स्थान पर मिल सकेंगी।

संदीप शर्मा ने बताया कि पूर्व में यह कार्यालय केडीए परिसर में स्थित था, लेकिन वहां अधिवक्ताओं और डीड राइटर्स की अनुपलब्धता से आम नागरिकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इससे राजस्व में भी गिरावट आई। अब इस कार्यालय को बेहतर वातावरण में स्थापित किया गया है, जिससे न केवल कार्य गति बढ़ेगी बल्कि सरकारी राजस्व में भी वृद्धि होगी।

लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में जनकल्याण और विकास के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं।

उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक पुष्पा हरवानी ने जानकारी दी कि कोटा में वर्तमान में दो पंजीयन कार्यालय संचालित हैं। दोस्तपुरा स्थित कार्यालय को पुनः प्रारंभ किया गया है, जिसे पीपीपी मोड पर निजी कंपनी के माध्यम से संचालित किया जाएगा।

उप पंजीयक अधिकारी शिक्षा पवन ने बताया कि मॉडल कार्यालय में आगंतुकों के बैठने की समुचित व्यवस्था, वातानुकूलित कक्ष, शुद्ध पेयजल और पूर्ण कम्प्यूटरीकरण जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे आमजन को कार्यों में सुविधा मिलेगी।

इस अवसर पर दिवेश सरसरिया, महेन्द्र निर्भय, मनोज पुरी, सतीश चौधरी, पारस खींची, सत्यनारायण पारीक, हरिकांत लवानिया, चमन केलवा, विजय यादव, रमेश जेठमलानी, राजेश जैन, गिरिराज शर्मा, गोपाल श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!