नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल-सोनिया के खिलाफ ईडी की कार्रवाई का विरोध, कांग्रेस का कोटा में धरना

Written by : प्रमुख संवाद



कोटा, 17 अप्रैल।
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी को ईडी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देशभर में प्रदर्शन किया। इसी क्रम में कोटा शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आज सीएडी चौराहे स्थित आयकर कार्यालय के बाहर धरना दिया गया।

धरना प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लोकतांत्रिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी द्वारा संसद में सरकार की आलोचना करने के बाद ईडी की कार्रवाई तेज की गई, जो बदले की राजनीति का संकेत है।

क्या है नेशनल हेराल्ड मामला:
नेशनल हेराल्ड एक अखबार था, जिसे स्वतंत्रता संग्राम के दौरान शुरू किया गया था और यह एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) के स्वामित्व में था। कांग्रेस पार्टी ने 2010 में यंग इंडिया नामक कंपनी बनाई, जिसमें राहुल गांधी और सोनिया गांधी की बड़ी हिस्सेदारी है। आरोप है कि यंग इंडिया ने AJL का स्वामित्व बिना उचित भुगतान के ले लिया और इसके करोड़ों के संपत्ति अधिकार अपने नियंत्रण में ले लिए। इसी मामले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) राहुल गांधी और सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता प्रहलाद गुन्जल, शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, पीसीसी महासचिव अमित धारीवाल, महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम, शिवकांत नन्दवाना, उपमहापौर पवन मीना, आबिद कागजी, राधेश्याम वर्मा, डॉ. विजय सोनी, शालिनी गौतम, हंसराज गोस्वामी, हेमंत चतुर्वेदी, अनुराग गौतम, आसिफ मिर्जा, इसरार भाई, विपिन बरथूनिया, विजय गुप्ता, ललित सरदार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश जारी रही, तो देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!