छात्र संगठन अभाविप की दो दिवसीय प्रदेश समीक्षा एवं योजना बैठक छबड़ा में सम्पन्न

Written by : प्रमुख संवाद


प्रदेशभर में जुलाई से चलेगा सदस्यता अभियान, लक्ष्य 2 लाख 28 हजार 200 सदस्य: जितेन्द्र लोधा

छबड़ा (बारां)16 अप्रैल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की दो दिवसीय प्रदेश समीक्षा एवं योजना बैठक आदर्श विद्या मंदिर, छबड़ा में सम्पन्न हुई। बैठक का उद्घाटन राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री देवदत्त जोशी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. घनश्याम शर्मा, प्रदेश मंत्री जितेन्द्र लोधा एवं प्रदेश संगठन मंत्री विरेन्द्र सिंह शक्तावत ने दीप प्रज्वलन कर किया।

इस बैठक में प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बीते सत्र की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए आगामी सत्र के लिए कार्ययोजना तैयार की गई।

प्रदेश मंत्री जितेन्द्र लोधा ने बताया कि “अभाविप जुलाई माह से प्रदेशव्यापी सदस्यता अभियान प्रारंभ करेगी, जिसके अंतर्गत 2 लाख 28 हजार 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण हेतु प्रदेश अभ्यास वर्ग 20 से 22 जून को किशनगढ़ (अजमेर) में आयोजित किया जाएगा।”

जितेन्द्र लोधा ने आगे कहा, “अभाविप कार्यकर्ता निर्माण के माध्यम से व्यक्तित्व निर्माण के ध्येय पर कार्य करता है। हमारी कार्ययोजना सर्वव्यापी एवं सर्वस्पर्शी होती है, जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग लाभान्वित होता है। आज अभाविप 76 वर्षों की यात्रा के बाद बहुआयामी वटवृक्ष बन चुकी है, जो समाज के हर क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन ला रही है।”

राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री देवदत्त जोशी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “अभाविप एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो शैक्षिक परिसरों में रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को नेतृत्व एवं प्रतिभा विकास का मंच देता है। हमारा उद्देश्य छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति में परिवर्तित करना है।”

प्रदेश संगठन मंत्री विरेन्द्र सिंह शक्तावत ने कहा कि “प्रदेशभर में संगठनात्मक कार्यों को गति देने हेतु प्रत्येक इकाई को प्रभावी कार्ययोजना के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। अभ्यास वर्ग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संगठन की विचारधारा और कार्यशैली से और अधिक सशक्त किया जाएगा।”

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. घनश्याम शर्मा ने कहा कि “अभाविप के कार्यकर्ता शैक्षणिक परिसरों से लेकर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक पहल कर युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में जोड़ रहे हैं। हमारी आगामी योजनाएं समाज को सशक्त बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम होंगी।”

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीप्ति मेवाड़ा ने कहा कि “अभाविप कार्यकर्ता कॉलेज परिसरों में छात्र समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हैं तथा समाधान के लिए सतत प्रयासरत रहते हैं। प्रवेश परीक्षाओं एवं परिणामों की नियमितता के लिए भी संगठन प्रयास करेगा। आगामी सत्र में रचनात्मक गतिविधियों और आयोजनों के माध्यम से छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित किया जाएगा।”

बैठक में आयामों, इकाई गठन, अभियान, अखिल भारतीय कार्यक्रमों एवं सेवा, खेल, शोध, मेडिविजन, पर्यावरण आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा कर आगामी सत्र की रूपरेखा तय की गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!