Written by : प्रमुख संवाद
पत्रकार सुरक्षा, आवास योजना और स्वास्थ्य सुविधाओं पर हुई गहन चर्चा, युवाओं को भी किया गया सम्मानित
उन्हेल/झालावाड़ 16 अप्रैल।
राजस्थान के पत्रकारों ने नागेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ, उन्हेल में एकजुट होकर पत्रकारिता से जुड़े अहम मुद्दों पर मंथन किया। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार), जिला झालावाड़ द्वारा आयोजित इस प्रदेश स्तरीय स्नेह मिलन समारोह में कोटा, जयपुर, अलवर, अजमेर, टोंक सहित विभिन्न जिलों से सैकड़ों पत्रकारों ने भाग लेकर आयोजन को भव्यता प्रदान की।
कार्यक्रम का शुभारंभ नागेश्वर तीर्थ पेढ़ी द्वारा अतिथियों के स्वागत एवं अभिनंदन के साथ हुआ। मंच पर जार प्रदेश अध्यक्ष संजय सैनी, महासचिव सुरेश पारीक, प्रदेश संयोजक राकेश शर्मा, उपखंड अधिकारी छत्रपाल सिंह चौधरी और उप पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश अटल उपस्थित रहे, जिनका विशेष सम्मान किया गया।
इस अवसर पर पत्रकार हितों से जुड़े ज्वलंत विषय — पत्रकार सुरक्षा कानून, आवास योजनाएं, गैर-अधिस्वीकृत पत्रकारों को मेडिकल डायरी सुविधा, तथा नेशनल रजिस्टर फॉर जर्नलिस्ट जैसे मुद्दों पर जार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी गई। जार के पदाधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि संगठन पत्रकारों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए सतत सक्रिय रहेगा।
सभा को सम्बोधित करते हुए उपखंड अधिकारी छत्रपाल सिंह चौधरी, डीएसपी जयप्रकाश अटल, जार प्रदेश संगठन महासचिव भंवर सिंह कछवाहा, ब्रह्माकुमारी गीता दीदी, भाजपा मंडल अध्यक्ष गौतम जैन, जिला संरक्षक यशोवर्धन शर्मा एवं डॉ. राजकुमार बाघेला ने पत्रकारिता के योगदान की सराहना की और ऐसे आयोजनों को समय की आवश्यकता बताया।
समारोह के दौरान उर्वी छावछुरिया को मानसिक तनाव पर अंग्रेज़ी में पुस्तक लेखन के लिए तथा मेघा जैन को राज्यपाल से प्राप्त सम्मान के लिए जार की ओर से प्रदेश स्तरीय विशेष सम्मान प्रदान किया गया, जिससे युवा प्रतिभाओं को नई प्रेरणा मिली।
इस गरिमामयी आयोजन में प्रदेश सचिव अखलेश जैन, कोटा प्रेस क्लब अध्यक्ष गजेंद्र व्यास, गंगधार थानाधिकारी अमरनाथ जोगी, उन्हेल थानाधिकारी रामकरण कटारिया, जिलाध्यक्ष दिलीप जैन, कार्यकारिणी सदस्य नितेश शर्मा, दिलीप सोनी, रणवीर सिंह चौहान सहित अनेक गणमान्य मंचासीन रहे।
जार जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश मोदी, संयोजक तूफान सिंह चौहान, महासचिव दिलीप श्रंगी, उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल, रोमेश व्यास, जितेन्द्र पंवार, किशोर सोनी, कमल सिंह, दिनेश विश्वकर्मा, सुरेश सिंह पंवार, अनीस आलम, रावजोत सिंह, मनोज त्रिपाठी, सचिव आबिद हुसैन, डग तहसील अध्यक्ष अंशुल भावसार, गंगधार तहसील अध्यक्ष किशोर विश्वकर्मा समेत अन्य पत्रकारों की सक्रिय सहभागिता ने कार्यक्रम को सफल और प्रभावी बनाया।
इस प्रदेश स्तरीय स्नेह मिलन समारोह ने पत्रकारों के बीच संवाद, सहयोग और संकल्प की नई ऊर्जा का संचार किया।