कोटा एल्युमीनियम एंड ग्लास एसोसिएशन का भव्य “उत्सव 3” संपन्न

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 15 अप्रैल। कोटा एल्युमीनियम एंड ग्लास एसोसिएशन का सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शपथ ग्रहण समारोह “उत्सव 3” मंगलवार को बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस भव्य आयोजन में एसोसिएशन के तीसरी बार अध्यक्ष बने आशीष शर्मा और उनकी नवनिर्वाचित 51 सदस्य कार्यकारिणी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कोटा दक्षिण के लोकप्रिय विधायक संदीप शर्मा ने शिरकत की और आशीष शर्मा, महासचिव हुसैन दलाल, कोषाध्यक्ष नीरज सिंघल सहित पूरी कार्यकारिणी को विधिवत रूप से शपथ दिलाई।

अपने उद्बोधन में विधायक संदीप शर्मा ने नवनिर्वाचित टीम को बधाई दी और एसोसिएशन के सदस्यों को एकजुट होकर व्यापार और उद्योग के विकास में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एल्युमीनियम और ग्लास उद्योग शहर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और सरकार हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश जैन भी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कोटा एल्युमीनियम एंड ग्लास एसोसिएशन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी सदस्यों से मिलकर काम करने और क्षेत्र के विकास में अपना योगदान देने का आग्रह किया।

एसोसिएशन के सूचना प्रचार मंत्री प्रमोद श्रीवास्तव, अनिल प्रजापति, लखन जांगिड़ और मनमोहन प्रजापति ने बताया कि “उत्सव 3” एक शानदार आयोजन रहा, जिसमें व्यापार और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिला। संगठन के योजना मंत्री महावीर चौरडिया, कपिल पारेता, महावीर गौड़, विशाल जैन और प्रहलाद आडवाणी ने विधायक संदीप शर्मा और भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन की गरिमामय उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया।

इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में व्यापार जगत की 10 विख्यात बड़ी कंपनियों ने सहयोगियों के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे यह आयोजन और भी भव्य बन सका।

इन व्यक्तियों ने ली शपथ
अध्यक्ष पद पर आशीष शर्मा, उपाध्यक्ष: संजय विजय, विनोद जांगिड़, जाकिर हुसैन, महासचिव हुसैन दलाल,कोषाध्यक्ष नीरज सिंघल,सहकोषाध्यक्ष मयंक अग्रवाल,योजना मंत्री महावीर चौरडिया, कपिल पारेता, महावीर गौड़, विशाल जैन, प्रहलाद आडवाणी,सूचना प्रचार मंत्री प्रमोद श्रीवास्तव, अनिल प्रजापति, लखन जांगिड़, मनमोहन प्रजापति,सांस्कृतिक मंत्री ओम पोखरा, राजेश मघवंशी, हुसैन नकीब, भूपेश मेवाड़ा, अभिषेक जैन,संरक्षक राकेश अग्रवाल, हीरा आहूजा, जैनुद्दीन भाई, अनिल जैन सहित 51 लोगो ने पद एवं गोपनियता की शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!