Written by : प्रमुख संवाद
कोटा। 14 अप्रैल।
कोटा दक्षिण नगर निगम की ओर से सोमवार को अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत फायर सेफ्टी जागरूकता रैली के साथ की गई। यह सप्ताह 14 से 20 अप्रैल तक मनाया जा रहा है। श्रीनाथपुरम स्थित अग्निशमन केंद्र से रवाना हुई इस रैली को नगर निगम आयुक्त अनुराग भार्गव और मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली के दौरान एक साथ कई दमकल वाहन सायरन बजाते हुए सड़कों पर दौड़े और आमजन को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इससे पूर्व शहीद अग्निशमन कर्मियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और पुष्पांजलि दी गई।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि यह सप्ताह हर वर्ष 14 से 20 अप्रैल तक देशभर में मनाया जाता है। 1944 में मुंबई में बारूद से भरे एक जहाज में आग लगने की घटना में 67 फायर कर्मियों की शहादत को याद करते हुए इस सप्ताह की परंपरा शुरू हुई थी। इसका उद्देश्य जनसामान्य को अग्नि दुर्घटनाओं के प्रति सजग करना है।
सप्ताहभर चलेंगे जागरूकता कार्यक्रम व डेमो
राकेश व्यास ने बताया कि निगम आयुक्त अनुराग भार्गव के निर्देशानुसार पूरे सप्ताह कोटा दक्षिण क्षेत्र में अग्निशमन केंद्र की टीमें मल्टीप्लेक्स, बहुमंजिला इमारतों, शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर फायर सेफ्टी डेमो के माध्यम से लोगों को आग बुझाने की तकनीक और बचाव के तरीके बताएंगी।
इसके अंतर्गत 15 अप्रैल मंगलवार को झालावाड़ रोड स्थित सिटी मॉल पर फायर डेमो का आयोजन किया जाएगा, जहां आमजन और मॉल स्टाफ को अग्निकांड से निपटने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।