अम्बेडकर जयंती पर दिव्यांगजनों को मिला सशक्तिकरण का तोहफा, वितरित हुईं इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर

Written by : प्रमुख संवाद
Published : 14 अप्रैल 2025



कोटा : सामाजिक न्याय और समरसता के प्रतीक डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर कोटा में न्यायालय चौराहे स्थित प्रतिमा स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसी मौके पर विशेष योग्यजनों के लिए सहानुभूति और सशक्तिकरण को समर्पित एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा बजट 2024-25 में की गई घोषणा के तहत, मांसपेशीय दुर्विकार से पीड़ित जिले के दो जुड़वां दिव्यांग भाइयों को इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर प्रदान की गई। यह पहल राज्य सरकार की दिव्यांगजन सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता का परिचायक है।

कार्यक्रम में कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर वितरित करते हुए कहा कि यह योजना उनके जीवन को अधिक सुविधाजनक बनाएगी और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में मदद करेगी।

संयुक्त निदेशक सविता कृष्णिया ने जानकारी दी कि जिले के अन्य 20 चिन्हित दिव्यांग लाभार्थियों को भी शीघ्र ही इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर उपलब्ध कराई जाएगी।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष (कोटा शहर) राकेश जैन, अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश चौधरी सहित विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!