Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 14 अप्रैल
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ ने दीपक वर्मा को कोटा जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। हाल ही में जयपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित समारोह में वर्मा को यह नियुक्ति पत्र सौंपा गया।

प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार प्रदेश संगठन महासचिव ललित तुनवाला ने चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विकास महला की उपस्थिति में दीपक वर्मा को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव कमल शर्मा, प्रकोष्ठ के प्रदेश संगठन महासचिव के.के. शर्मा सहित प्रदेश कार्यकारिणी के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
कोटा पहुंचने पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष दीपक वर्मा का कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। वर्मा ने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए पूर्व मंत्री शांति धारीवाल से शिष्टाचार मुलाकात कर आभार व्यक्त किया।
दीपक वर्मा ने कहा कि वे शीघ्र ही निष्ठावान, सक्रिय एवं सेवाभावी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चिकित्सा प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी का गठन करेंगे और संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करेंगे।