श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर प्रबंध समिति का तीन दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव संपन्न

Written by : प्रमुख संवाद

31 जोड़े बंधे दाम्पत्य सूत्र में, जन सहयोग से दिए उपहार

सर्ववर्गीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में सर्वजाति के लोगों ने किया कन्यादान, बने धर्म के माता पिता

कोटा, 13 अप्रैल।
श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर प्रबंध समिति की ओर से श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर रविवार को निशुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में सर्वसमाज के विभिन्न भामाशाहों के द्वारा 31 वधुओं का कन्यादान किया गया। कन्यादान करने के लिए सबसे बड़ी बोली हेमंत नागर की 1.51 लाख में छूटी। इसके बाद विशाल भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें 70 हजार से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

31 जोड़ों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में गणेश स्थापना, तोरण, वरमाला, पाणिग्रहण तथा कन्यादान के कार्यक्रम सम्पन्न हुए। इस दौरान विभिन्न दानदाताओं के सहयोग से कन्याओं को आकर्षक उपहार दिए गए।

सम्मेलन स्थल पर सुबह से ही जोड़ों का आना प्रारंभ हो गया था। दोपहर होते होते तो सम्मेलन स्थल छावनी बाजार खचाखच भर गया था। प्रातः गणेश पूजन की परंपरा निभाने के बाद सभी जोड़ों की सामूहिक बैंडबाजे के साथ निकासी निकाली गई। जो गोयल धर्मशाला से प्रारम्भ होकर छावनी बाजार स्थित मंशापूर्ण बालाजी मंदिर पर संपन्न हुई। यहां एक साथ तोरण और वरमाला कराई गई। इस दौरान तालियों और शुभकामनाओं का दौर चलता रहा। पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रों पर फेरे और पाणिग्रहण का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। सर्वसमाज की ओर से विभिन्न कन्याओं का कन्यादान किया गया। श्री हनुमान जन्मोत्सव और सामूहिक विवाह सम्मेलन में 35 से अधिक संस्थाओं का सहयोग रहा।

इस अवसर पर अध्यक्ष गजानन्द जैन, सचिव जयप्रकाश तुसिया, उपाध्यक्ष नितेश सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष लोकेन्द्र यादव, ओमप्रकाश जैन, जितेंद्र सिंह चौहान, हरिओम सिंह चौहान, चन्द्रशेखर शाक्यवाल, तेजेन्द्र सिंह, नरेन्द्र तुसिया, गिरीश चौधरी, योगेन्द्र सिंह, कमल शाक्यवाल, सिमरनजीत सिंह समेत बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।

छावनी क्षैत्र का हर परिवार करता है सहयोग
सम्मेलन में दानदाताओं की ओर से कन्यादान के रूप में विभिन्न उपहार भेंट किए गए। जिसमें नीरज श्रृंगी की ओर से सोने का मंगलसूत्र, पलंग, गद्दे, तकिया और चादर भेंट किए गए। वहीं राजकुमार जैन ने वर के लिए कुर्ता, पजामा, जैकेट और साफा तथा भरत जैन ने वधू के लहंगा चुन्नी सेट भेंट किया। आराधना क्लॉथ स्टोर की ओर से पैंट शर्ट दिए गए। वहीं अनिल सोनी ने सोने की लॉन्ग दी। इसके साथ ही शैलेश जैन, तेजेंद्र सिंह, हरीश अग्रवाल चांदीवाला, रविकांत शर्मा, गोलू सरदार ने अलग-अलग सोने की बिछिया उपहार में भेंट की। कई लोगों ने स्टील के बर्तन समेत अन्य सामग्री भी कन्यादान में दी।

विशाल भंडारे में 70 हजार ने पाई प्रसादी, हर घर से 1 व्यक्ति का श्रमदान
विवाह सम्मेलन के बाद विशाल आम भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें 70 हजार से अधिक लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। भंडारे के लिए 32 क्विंटल आटा, 180 पीपा तेल, 10 पीपा देसी घी, 12 क्विंटल बेसन, 18 क्विंटल आलू, 13 क्विंटल शक्कर समेत विभिन्न सामग्री लोगों के द्वारा भेंट की गई। वहीं श्रमदान के लिए भी हर घर से न्यूनतम 1 व्यक्ति अवश्य जुटा था। भंडारा देर शाम तक जारी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!