Written by : प्रमुख संवाद
Published : 13 April 2025
कनवास/कोटा। द्वारिकापुरी में निःशुल्क भागवत कथा आचार्य रवि गौतम (कदाफल) वालों के मुखारविंद से 16 से 22 जनवरी तक आयोजित की जावेगी जिसमें एक हजार से अधिक श्रद्धालु कथा का श्रवण करेंगे।
निःशुल्क यात्रा भागवत कथा हेतु 1 मई से श्रद्धालुओं के आवेदन एवं रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
इस संदर्भ में रविवार को किचलहेड़ा गांव के समीप त्रिनेत्र गणेश मंदिर पर चल रही श्रीमद भागवत कथा के समापन पर पंडित रवि गौतम के नेतृत्व में भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना कर निःशुल्क यात्रा द्वारकाधीश भागवत कथा के पोस्टर का विमोचन किया गया।
पंडित रवि गौतम ने बताया कि निःशुल्क भागवत कथा में एक हजार व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। यात्रियों के लिए आने व जाने, खाने पीने रहने की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी।
हरिओम गौतम ने बताया कि इस अवसर पर भागवत कथा समिति के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।