Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 13 अप्रैल। शहीद डिप्टी कमांडेंट सुभाष शर्मा की जयंती पर पीवीआर सिनेमॉल में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उनके बलिदान को याद किया गया और उन पर आधारित लघु डॉक्यूमेंट्री व फिल्म “छावा” का प्रदर्शन किया गया।


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कोटा पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहान रहीं। उन्होंने कहा कि शहीद सुभाष शर्मा का जीवन और बलिदान देशभक्ति की एक मिसाल है और उनका परिवार संघर्ष की मिसाल है। उन्होंने वीरांगना बबिता शर्मा के अद्भुत साहस और मेजर क्षितिज की देश सेवा की सराहना करते हुए कहा कि “कभी भी कितना भी बड़ा संकट आए, हार नहीं माननी चाहिए।”
संस्था की अध्यक्षा वीरांगना बबिता शर्मा ने कहा कि 16 अप्रैल को सुभाष शर्मा की शहादत को 29 वर्ष पूरे हो जाएंगे और वे आजीवन उनके अदम्य साहस और देशभक्ति की याद दिलाते रहने का संकल्प निभाती रहेंगी।
इस अवसर पर जीतो लेडीज विंग की अध्यक्षा मंजू लुंकड, रेखा जैन व संस्था समन्वयक इंजीनियर अजय बाकलीवाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में मेजर क्षितिज शर्मा, कर्नल पियूष, कर्नल सूद, कर्नल आलोक शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, डॉ. मोहन मंत्री, डॉ. निहित, डॉ. जी.डी. रामचंदानी, डॉ. जतिंदर कोहली, डॉ. साहनी, डॉ. सत्यकांत उपाध्याय, राजू तोमर, इंजीनियर बाकलीवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
वीरांगना बबिता शर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस कार्यक्रम को “देशभक्ति की भावना को जागृत करने वाला” बताया।