Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 13 अप्रैल। भारत विकास परिषद की शिवाजी शाखा द्वारा सत्र 2025-26 हेतु दायित्व ग्रहण एवं पदस्थापना समारोह भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। यह आयोजन कोटा के प्रतिष्ठित सनातन धर्म मंदिर, दादाबाड़ी में आयोजित किया गया, शिवाजी शाखा की 38 सदस्य जम्बो कार्यकारणी ने पद,सेवा,गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अरविन्द गोयल, क्षेत्रीय अध्यक्ष, भारत विकास परिषद रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान स्टेट रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन एवं नागरिक सहकारी बैंक, कोटा के अध्यक्ष राजेश बिरला उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय संस्कार संयोजक किशन पाठक ने की।
कार्यक्रम में शपथ ग्रहण अधिकारी एवं प्रांतीय अध्यक्ष रविशंकर मूंदड़ा पदस्थापना अधिकारी के रूप में विशेष भूमिका में रहे। रविशंकर मूंदड़ा द्वारा नव निर्वाचित अध्यक्ष गोपाल मूंदड़ा , सचिव राम स्वरुप चतुर्वेदी व कोषाध्यक्ष सत्यनारायण गुप्ता को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। साथ ही सेवा, संस्कार, संपर्क, पर्यावरण, महिला सहभागिता आदि विभिन्न प्रकल्पों के संयोजक एवं सहसंयोजकों का भी शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। अन्य शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्षों ने भी समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
समारोह की शुरुआत मातृशक्ति द्वारा सभी अतिथियों का तिलक कर स्वागत से की गई। इसके पश्चात राष्ट्रगान और दीप प्रज्वलन की गरिमामयी प्रक्रिया के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। नवनिर्वाचित शाखा अध्यक्ष श्री गोपाल मूंदड़ा ने सभी आमंत्रित अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए शाखा की भावी योजनाओं की झलक प्रस्तुत की।
मुख्य अतिथि अरविन्द गोयल ने अपने संबोधन में भारत विकास परिषद की मूल भावना ‘सेवा, संस्कार, सहयोग’ को आत्मसात करते हुए समाजहित में निरंतर सक्रिय रहने का आह्वान किया। उन्होने पद के साथ मिले कर्तव्य की व्याख्या भी की। राजेश बिरला ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए सेवा प्रकल्पों को और अधिक सशक्त बनाने पर बल दिया। उन्होने बताया कि शाखा द्वारा सेवाकाकर्यों व उनके सर्मपण को याद करते हुए कहा कि शिवाजी शाखा वरिष्ट सदस्यों की शाखा है परन्तु इनमे सेवा का जस्बा युवाओं से अधिक है। रविशंकर मूंदड़ा ने शाखा की सक्रियता और अनुशासन की प्रशंसा करते हुए आने वाले वर्ष के लिए मार्गदर्शन दिया।
किशन पाठक ने संस्कार व शिक्षा के क्षेत्र में शाखा की योजनाओं को रेखांकित किया और नव-नियुक्त कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं। उन्होने कहा कि भारतविकास के सेवा,सम्पर्क,पर्यावरण,महिला उत्थान सहित विभिन्न प्रकल्पों को आगे लाने में शिवाजी शाखा का महत्वपूर्ण योगदान है। इस अवसर पर 10 नए सदस्यों को सदस्यता के साथ शपथ ग्रहण करवाया गया और उन्हें शाखा सदस्य के रूप में सम्मिलित किया गया, माला एवं अपर्णा पहनाकर स्वागत किया गया।
समारोह के अंत में शाखा सचिव राम स्वरुप चतुर्वेदी ने सभी अतिथियों, गणमान्य जनों, कार्यकर्ताओं एवं मातृशक्ति का आभार व्यक्त किया तथा आगामी कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु सबका सहयोग मांगा।उन्होने अपने उद्बोधन में शाखा की गतिविधियों व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।