हनुमान जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 12 अप्रैल। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शनिवार को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का शुभारंभ डीसीएम स्थित बालाजी मंदिर से हुआ। इससे पहले गौकर्ण गौसेवक समिति की ओर से गजेंद्र व्यास, विश्व हिंदू परिषद कोटा महानगर अध्यक्ष श्रीनाथ मित्तल, जिनेन्द्र जैन, मुकेश शर्मा, पंकज जैन एवं डीसीएम गद्दीपति मनीषा दीदी को साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।

शोभायात्रा बालाजी मंदिर से प्रारंभ होकर कंसुआ, एसएफएस चौराहा, पावर हाउस, डीसीएम मुख्य बाजार होते हुए पुनः बालाजी मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान विभिन्न अखाड़ों द्वारा प्रस्तुत की गई कलाओं और झांकियों ने जनसमूह का मन मोह लिया। रथों पर भगवान शंकर, श्रीराम, सीता माता एवं बजरंगबली की मनोहारी झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।

गर्मी को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा एम्बुलेंस और चिकित्सा कर्मियों की व्यवस्था की गई थी। वहीं, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी बड़ी संख्या में तैनात रहा।

इस भव्य शोभायात्रा में गौकर्ण गौसेवक समिति संयोजक चेतन नेकाड़ी, जिलाध्यक्ष मंगलमुखी नैना देवी, गजेंद्र व्यास, मनीषा दीदी, श्रीनाथ मित्तल, जिनेन्द्र जैन, मुकेश शर्मा, पंकज जैन समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!