Written by : प्रमुख संवाद
दिनांक: 12 अप्रैल 2025
कोटा शहर की विज्ञाननगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दस्तावेज तैयार करवाने के नाम पर 37 लाख 50 हजार रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कोटा शहर, आईपीएस डॉ. अमृता दुहन ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी अशफाक अहमद की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी अशफाक मोहम्मद पुत्र जमील मोहम्मद (उम्र 44 वर्ष), निवासी 7-डी-42, विस्तार योजना, थाना विज्ञाननगर कोटा शहर, हाल निवासी 96-ए, आरके नगर, नयापुरा, थाना नयापुरा, कोटा शहर, ने खुद को नगर विकास न्यास कोटा का कर्मचारी बताकर फरियादी को झांसे में लिया। उसने फरियादी को ग्राम दौलतगंज उर्फ नयागांव, तहसील लाडपुरा, जिला कोटा स्थित खसरा संख्या 552/277, रकबा 2.40 हेक्टेयर के भूखण्ड को नगर विकास न्यास से अनुमोदित कराने का दावा किया और इसके एवज में कुल 37.50 लाख रुपये की राशि हड़प ली।
प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी ने न तो भूखण्ड का अनुमोदन करवाया और न ही फरियादी को कोई दस्तावेज उपलब्ध करवाए, जिससे उसकी मंशा में धोखाधड़ी स्पष्ट हुई। प्रकरण में थाना विज्ञाननगर पर FIR संख्या 09/2025, धारा 420, 406 भादंसं के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।
पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए आरोपी अशफाक मोहम्मद को कोटा शहर से डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है और अन्य तथ्यों की पड़ताल की जा रही है।