कोटा की बिजली व्यवस्था को मिलेगी नई रफ्तार — स्वामी विवेकानंद नगर में 33/11 केवी ग्रिड स्टेशन का शिलान्यास

Written by : Sanjay kumar


कोटा, 12 अप्रैल।
कोटा शहर की विद्युत आपूर्ति को अधिक मजबूत और भरोसेमंद बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए स्वामी विवेकानंद नगर में नवीन 33/11 केवी ग्रिड सब-स्टेशन (जीएसएस) का शिलान्यास किया गया। इस जीएसएस का निर्माण कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (केईडीएल) द्वारा किया जाएगा।

शिलान्यास समारोह के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने की। कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन तथा नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने अपने संबोधन में कहा कि हाड़ौती क्षेत्र बिजली उत्पादन में अग्रणी है, लेकिन पूर्ववर्ती सरकार की लापरवाही के कारण कोटा शहर में बिजली की समस्याएं बनी रहीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बिजली आपूर्ति को सशक्त और सुचारू बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। मंत्री ने कोटा में और अधिक 33 केवी और 132 केवी जीएसएस की आवश्यकता बताई, जिसमें सुभाष नगर के लिए प्रस्तावित 132 केवी जीएसएस की भूमि भी चिन्हित हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद नगर में बन रहा यह नया जीएसएस लगभग 5,500 उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाएगा और क्षेत्र में कम वोल्टेज व ट्रिपिंग जैसी समस्याओं का समाधान करेगा। साथ ही केईडीएल को निर्देश दिए कि शहर में भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए योजनाएं बनाएं और समय पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि गुणवत्तापूर्ण कार्य न होने की स्थिति में अनुबंध समाप्ति जैसे सख्त निर्णय भी लिए जा सकते हैं।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि यह जीएसएस न केवल आमजन को राहत देगा बल्कि विद्यार्थियों को भी निर्बाध बिजली उपलब्ध कराकर उनके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने शिक्षा और ऊर्जा को समाज को रोशन करने वाले आधार स्तंभ बताया।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक का भी उल्लेख करते हुए कहा कि इससे वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता आएगी और मुस्लिम महिलाओं को सशक्त बनने का अवसर मिलेगा।

केईडीएल के टेक्निकल हेड अनोमित्रो ढाली ने बताया कि इस जीएसएस के निर्माण पर लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह ग्रिड स्टेशन स्वामी विवेकानंद नगर विस्तार, टैगोर नगर, चाणक्यपुरी, रानी लक्ष्मीबाई योजना, मेडिकल कॉलेज, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, कोटा यूनिवर्सिटी सहित कई क्षेत्रों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति देगा।

जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता एस. सी. जांगिड़ ने बताया कि इस परियोजना के लिए 830 वर्गमीटर भूमि कल्पना चावला सर्किल के पास उपलब्ध कराई गई है। विभाग सरकार की मंशा के अनुरूप पूरी निष्ठा से कार्य कर रहा है ताकि कोटा वासियों को निर्बाध बिजली मिल सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!