कोटा डवलपमेंट फोरम (केडीएफ) के तत्वावधान में “संपर्क एवं संवाद” कार्यक्रम का आयोजन

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 12 अप्रैल 2025 – कोटा डवलपमेंट फोरम (केडीएफ) के तत्वावधान में आयोजित बैठक में “संपर्क एवं संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जोड़ों के दर्द की समस्या, उसके कारण, लक्षण एवं आधुनिक उपचार विधियों पर विस्तृत चर्चा हुई। इस जानकारीपूर्ण और जनहितकारी कार्यक्रम में फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, जयपुर के सीनियर डायरेक्टर व रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट विशेषज्ञ डॉ. अनूप झुरानी ने व्याख्यान दिया। अध्यक्ष आदित्य जैन ने कहा, “इस तरह के जन-जागरूकता कार्यक्रम न केवल स्वास्थ्य से जुड़े मिथकों को दूर करते हैं, बल्कि आमजन को सही उपचार की दिशा में भी मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।

जोड़ों के दर्द को न बनने दें पैरों की बेड़ियाँ” – डॉ. अनूप झुरानी
डॉ. झुरानी ने बताया कि आज के समय में ऑस्टियोआर्थराइटिस एक आम समस्या बन चुकी है, जो मुख्यतः 45-50 वर्ष की आयु के बाद देखने को मिलती है। इस बीमारी में जोड़ों की कार्टिलेज घिस जाती है जिससे घुटनों और कुल्हों में दर्द, सूजन और जकड़न की समस्या उत्पन्न होती है। जब यह स्थिति गंभीर हो जाती है, तब जोड़ प्रत्यारोपण (Joint Replacement) एक प्रभावी और स्थायी समाधान साबित होता है।

उन्होंने यह भी बताया कि रोबोटिक तकनीक के माध्यम से की गई जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी में कम रक्तस्त्राव, न्यूनतम दर्द और तेजी से रिकवरी होती है। आधुनिक तकनीकों के चलते अब यह प्रक्रिया अधिक सटीक, सुरक्षित और दीर्घकालिक परिणाम देने वाली बन गई है।

सर्जरी के बाद जीवन में आया बदलाव: मरीजों ने साझा किए अनुभव
कार्यक्रम की विशेषता रही उन रोगियों की भागीदारी, डा.नीता जैन सहित कई लोगो ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी के बाद अपने अनुभव साझा किए। कुछ मरीजों ने फर्श पर बैठने जैसे दैनिक कार्यों का लाइव डेमो देकर बताया कि अब वे बिना किसी तकलीफ के सामान्य जीवन जी रहे हैं।

व्याख्यान के साथ निःशुल्क परामर्श सत्र भी आयोजित
डॉ. झुरानी ने डिजिटल प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपस्थित 100 से अधिक सदस्यों को जोड़ों की समस्याओं से जुड़ी भ्रांतियों को भी दूर किया। उन्होंने करीब 40 लोगों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श भी दिया। सत्र के दौरान फोरम के सदस्यों ने व्यक्तिगत प्रश्न पूछे, जिनका समाधान विशेषज्ञ ने विस्तार से किया।

उल्लेखनीय उपस्थिति और सफल संचालन
कार्यक्रम की अध्यक्षता आदित्य कुमार जैन ने की, जबकि मंच पर संस्थापक अध्यक्ष टी. सी. मेहता, सचिव आशा शर्मा मंचासीन रहे। संचालन कंचन ठाकुर ने कुशलता से किया। बैठक में आईपीपी संजय भार्गव, शिवराज शर्मा, संजय अग्रवाल, गोपाल सपर, जीएल मालव, डीएन नैनानी, एचसी अग्रवाल, ए के अरोरा, राजकमल एरेन सहित 100 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में नीता जैन ने सभी अतिथियों और सहभागियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!