ई-कॉमर्स के खिलाफ व्यापारियों की हुंकार – कोटा में 13 अप्रैल को होगा बड़ा व्यापारिक सम्मेलन

Written by : Sanjay kumar


कोटा, 11 अप्रैल 2025 – देशभर में ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा की जा रही मनमानी, भारतीय कानूनों के उल्लंघन और नकली उत्पादों की बिक्री के खिलाफ कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे अभियान को कोटा व्यापार उद्योग जगत का पूर्ण समर्थन मिला है।

इसी संदर्भ में CAIT कोटा इकाई द्वारा 13 अप्रैल 2025, रविवार को प्रातः 11:30 बजे पुरुषार्थ भवन, गोबरिया बावड़ी, कोटा में एक व्यापारिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

इस आयोजन की जानकारी शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में CAIT कोटा अध्यक्ष अनिल मुन्दडा, महासचिव देवेंद्र कुमार जैन, और संरक्षक अशोक माहेश्वरी ने दी।

उन्होंने बताया कि—

  • आज देश के लगभग 9 करोड़ व्यापारी ई-कॉमर्स कंपनियों की मोनोपोली के कारण आर्थिक रूप से प्रभावित हो रहे हैं।
  • हाल ही में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा Amazon के विरुद्ध गैर-अनुपालित उत्पादों की जब्ती इसका एक स्पष्ट उदाहरण है।
  • बार-बार नियमों का उल्लंघन कर रही इन कंपनियों द्वारा गलत टैग और कम कीमतों पर नकली माल बेचकर आम उपभोक्ताओं को धोखा दिया जा रहा है।

CAIT कोटा के प्रतिनिधियों ने सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का स्वागत करते हुए मांग की कि—

  • ई-कॉमर्स क्षेत्र पर सख्त नियंत्रण हो।
  • विनियामक सुधारों को और अधिक मजबूत किया जाए, जिससे देश के छोटे व्यापारियों को न्याय मिले।

सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे –
CAIT के राष्ट्रीय महासचिव श्री प्रवीण खंडेलवाल (सांसद, चांदनी चौक)
अध्यक्षता करेंगे – श्री राजेश बिरला (अध्यक्ष, कोटा नागरिक सहकारी बैंक)

सम्मेलन के प्रमुख विषय होंगे –

  • ई-कॉमर्स की अनुचित प्रतिस्पर्धा का विरोध
  • स्थानीय व्यापार को प्रोत्साहन
  • नकली व अवैध उत्पादों के खिलाफ रणनीति
  • व्यापारियों के हितों की रक्षा के उपाय
  • “वन नेशन, वन इलेक्शन” के माध्यम से विकसित भारत के निर्माण पर मंथन

इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में कोटा जिले के व्यापारी, उद्यमी व विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में भाग लेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!