Written by : Sanjay kumar
Published : 11 April 2025
कोटा शहर में नाबालिग बालिका से सामूहिक दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह मामला तब सामने आया जब 7 अप्रैल 2025 को पीड़िता की मां ने गुमानपुरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत के अनुसार, 3 अप्रैल को पीड़िता अपनी सहेली से मिलने के लिए घर से निकली थी, लेकिन कई दिन तक वापस नहीं लौटी। तलाश करने पर 7 अप्रैल को वह छावनी क्षेत्र में मिली। पूछताछ में उसने जो खुलासा किया, वह रूह कंपा देने वाला था।
पीड़िता ने बताया कि सहेली से मिलने के बाद उसका भाई आदिल और उसका साथी अन्ना उसे स्कूटी पर घर छोड़ने के बहाने ले गए, लेकिन वे उसे घर न ले जाकर शमा कॉलोनी स्थित एक गोदाम में ले गए। वहां पहले से मौजूद आदिल, अन्ना, आनू, अय्यू, शुभम और गोल्डी ने उसे बंदी बनाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
इतना ही नहीं, आरोपियों ने इस घिनौनी हरकत का वीडियो भी बना लिया और किसी को बताने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी। पीड़िता को सात अप्रैल तक उसी गोदाम में बंद रखा गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और तत्परता दिखाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन पर अनुसंधान जारी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम निम्नलिखित हैं:
- आदिल उर्फ आदिल मोहम्मद, उम्र 19 वर्ष, निवासी मोती महाराज मंदिर के पास, छावनी, कोटा शहर।
- अनिल पंकज उर्फ अन्ना, उम्र 18 वर्ष, निवासी गणेश मंदिर गली, छावनी, कोटा शहर।
- सूरज सिंह, उम्र 19 वर्ष, निवासी शमा कॉलोनी, श्मशान के पास, छावनी, कोटा शहर।
- प्रदीप कश्यप उर्फ छोटू