श्री मंशापूर्ण मंदिर छावनी पर तीन दिवसीय हनुमान प्राकट्योत्सव, निकलेगी भव्य कलश यात्रा

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 10 अप्रैल।
ॐ श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर छावनी पर तीन दिवसीय हनुमान प्राकट्योत्सव शुक्रवार से शुरू होगा। अध्यक्ष गजानन जैन ने बताया कि ॐ श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर प्रबंध समिति छावनी की ओर से शुक्रवार को प्रातः 9 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो मंगलेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर नगर निगम कॉलोनी मार्ग होते हुए मंशापूर्ण हनुमान मंदिर छावनी पर संपन्न होगी। शोभायात्रा में 1100 महिलाएं कलश धारण कर चलेंगी। साथ ही बेंडबाजे और ढोल मधुर स्वर लहरियां बिखेरते चलेंगे। इसके बाद रात्रि 9 बजे सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा।

सचिव जयप्रकाश तुसिया तथा उपाध्यक्ष नितेश सिंह चौहान ने बताया कि 12 अप्रैल को प्रातः 9 बजे महाअभिषेक किया जाएगा। वहीं रात्रि 7 बजे महाआरती और रात्रि 9 बजे भजन संध्या आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि भजन संध्या में सुप्रसिद्ध गायक कलाकार छोटू सिंह रावणा एंड पार्टी बाड़मेर द्वारा भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी जाएगी।

कोषाध्यक्ष लोकेंद्र यादव ने बताया कि 13 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से 31 जोड़ों का निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं आम भंडारा आयोजित होगा। इन जोड़ों के मुख्य माता-पिता के लिए बोली 12 अप्रैल को रात्रि 11 बजे आयोजित होगी। सभी 31 जोड़े को गिफ्ट सामग्री भेंट की जाएगी।

70 हजार लोग प्रसादी ग्रहण करेंगे भंडारे में
अध्यक्ष गजानन जैन ने बताया कि 13 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से भंडारा आयोजित होगा। जिसमें तकरीबन 70 हजार लोग प्रसादी ग्रहण करेंगे। भंडारे के लिए 32 क्विंटल आटा, 180 पीपा तेल, 10 पीपा देसी घी, 12 क्विंटल बेसन, 18 क्विंटल आलू, 13 क्विंटल शक्कर समेत विभिन्न सामग्री मंगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!