Written by : Sanjay kumar
जयपुर, 9 अप्रैल 2025।
शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए राजस्थान में आरटीई अधिनियम के अंतर्गत आज शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने तीन लाख से अधिक बच्चों के नि:शुल्क दाखिले के लिए ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया का विधिवत शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम शिक्षा संकुल परिसर सभागार, जयपुर में आयोजित हुआ।
दिलावर ने निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम, 2009 की धारा 12(1)(ग) के अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर क्लिक कर लॉटरी प्रक्रिया शुरू की। इस वर्ष 34,799 पात्र गैर-सरकारी विद्यालयों में 3,08,064 छात्रों ने आवेदन किया, जिनमें 1,61,816 बालक, 1,46,241 बालिकाएं और 7 थर्ड जेंडर शामिल हैं।
लॉटरी के परिणाम अभिभावक www.rajpsp.nic.in पोर्टल पर आवेदन आईडी एवं मोबाइल नंबर से लॉगिन कर ‘अभ्यार्थी प्राथमिकता क्रम’ विकल्प के माध्यम से देख सकते हैं। अभिभावक एक साथ सभी आवेदनित विद्यालयों में अपने बच्चे की वरीयता स्थिति जान सकते हैं।
शिक्षा मंत्री ने चयनित बच्चों और उनके परिजनों को बधाई देते हुए कहा, “सरकार की प्रतिबद्धता है कि हर वंचित और अल्पआय वर्ग के बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अधिकार मिले।” साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि आरटीई से जुड़े अपीलों के निस्तारण हेतु नया पोर्टल शीघ्र शुरू किया जाएगा, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी और त्वरित होगी।
शासन सचिव शिक्षा कृष्ण कुणाल ने बताया कि 9 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 के बीच अभिभावकों को वरीयता अनुसार विद्यालयों में रिपोर्ट करना होगा। वहीं 21 अप्रैल 2025 तक दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
इस अवसर पर राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त अनुपमा जोरवाल, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सीताराम जाट, और अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक सुरेश कुमार बुनकर सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।