सहज योग ध्यान एवं संगीतमय संध्या में उमड़ा जनसैलाब, आत्मसाक्षात्कार की अनुभूति से भावविभोर हुए श्रद्धालु

Written by : प्रमुख संवाद
बारां, 08 अप्रैल। बारां स्थापना दिवस शृंखला के तहत में आयोजित सहज योग ध्यान एवं संगीतमय संध्या कार्यक्रम आध्यात्मिक अनुभूति और सांस्कृतिक सौंदर्य का अद्भुत संगम रहा। जिला मुख्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की और आत्मिक शांति का अनुभव किया।

कार्यक्रम की शुरुआत जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त अनील चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी पीयूष शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

करीब 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने सहज योग के माध्यम से सेल्फ रियलाइजेशन (आत्मसाक्षात्कार) प्राप्त कर ध्यान की आनंदमयी स्थिति को अनुभव किया।

कार्यक्रम की मुख्य प्रस्तुति प्रसिद्ध भजन गायक श्री राजेश यूनिवर्स द्वारा दी गई। उन्होंने अपनी मधुर भजनों की प्रस्तुति से श्रोताओं को भक्तिरस में सराबोर कर दिया। संगीतमय संध्या में भावविभोर होकर लोगों ने भक्ति और ध्यान का अद्वितीय संगम महसूस किया।

इसके अतिरिक्त सहज योग पर आधारित एक प्रभावशाली नाट्य प्रस्तुति ने सहज जीवनशैली के महत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया, जिससे दर्शक अत्यधिक प्रभावित हुए। वहीं कथक नृत्य की प्रस्तुति ने सांस्कृतिक वातावरण को और अधिक रंगीन बना दिया।

कार्यक्रम के समापन पर यह घोषणा की गई कि आगामी दो दिवसीय फॉलोअप शिविर सिविल लाइन, बारां में आयोजित किया जाएगा, जिसमें सहज योग से जुड़ने और नियमित ध्यान की प्रक्रिया को अपनाने की जानकारी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!