Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 8 अप्रैल। हाडौती सम्भाग कोचिंग समिति (रजि.) का एक प्रतिनिधि मंडल ने राजस्थान विधानसभा के सदन में कोचिंग निदेशकों का पक्ष, दृढ़ता से रखने व विधेयक पर आगामी चर्चा हेतु लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र की माननीया विधायक व कोटा महारानी साहिबा श्रीमती कल्पना देवी जी से भेंट की गई।
समिति के सम्भागीय मीडिया प्रभारी विशाल उपाध्याय ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने विधेयक पर कोचिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों का पक्ष, निष्पक्षता से सदन के पटल पर रखने पर विधायक महोदया का स्वागत व आभार व्यक्त किया है, साथ ही इस विधेयक के सरलीकरण हेतु भावी चर्चा की है। इस अवसर पर कल्पना देवी ने कहा कि कोचिंग विधेयक में छोटे कोचिंग का ध्यान रखा जाएगा। कोटा से कोचिंग खत्म नहीं होने दिए जाएंगे क्योंकि यह कोटा की अर्थव्यवस्था का आधार स्तम्भ है।
प्रतिनिधि मंडल में समिति के सम्भागीय अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश शर्मा, कोटा जिलाध्यक्ष श्रीमती सोनिया राठौड़, सम्भागीय सचिव धनेश विजयवर्गीय, मिडिया प्रभारी विशाल उपाध्याय,सम्भागीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम मेहता, अनुसुइया शर्मा, हार्दिक शर्मा इत्यादि साथ रहे।