भाजपा स्थापना दिवस पर कोटा में राष्ट्रवाद और सेवा भावना की गूंज, वक्फ संशोधन बिल को बताया ऐतिहासिक कदम

Written by : प्रमुख संवाद



कोटा, 6 अप्रैल 2024।

भारतीय जनता पार्टी के 44वें स्थापना दिवस पर कोटा शहर में भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क, टिपटा में उनकी प्रतिमा पर दुग्धाभिषेक व माल्यार्पण के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा तथा जिला अध्यक्ष राकेश जैन सहित अनेक वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि भाजपा का मूल आधार राष्ट्रवादी विचारधारा और अंत्योदय का भाव रहा है। उन्होंने कहा कि अटल जी से लेकर नरेंद्र मोदी जी तक सभी नेताओं की प्राथमिकता राष्ट्रहित रही है। उन्होंने कहा कि आज हमें गर्व है कि हम उस पार्टी के सिपाही हैं, जो विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और जिसके नेता मोदी जी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं।

जिला अध्यक्ष राकेश जैन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्थापना दिवस और राम नवमी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो “राष्ट्र प्रथम” के सिद्धांत पर अडिग रहकर सेवा कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लाए गए वक्फ संशोधन बिल को एक ऐतिहासिक राष्ट्रहितैषी निर्णय बताया और कहा कि इससे उन मुस्लिम भाई-बहनों को वास्तविक लाभ मिलेगा, जो वर्षों से वंचित थे।

उन्होंने धारा 370, तीन तलाक, नारी शक्ति विधेयक, श्रीराम मंदिर निर्माण जैसे निर्णयों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आभार व्यक्त किया।

स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शहर के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों पर भाजपा के झंडे फहराए और इसे एक उत्सव के रूप में मनाया। आगामी सेवा पखवाड़े में विभिन्न जनसेवा कार्यों एवं जिला स्तरीय संगोष्ठी के आयोजन की भी घोषणा की गई।

कार्यक्रम का संचालन कुलदीप सिंह तलवार ने किया।
इस अवसर पर पूर्व महापौर महेश विजय, नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, जिला उपाध्यक्ष जटा शंकर शर्मा, वरिष्ठ नेता पंकज मेहता, पं. गोविंद शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!