Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 5 अप्रैल। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव धीरेज गुर्जर के बारां दौरे के दौरान नगर निगम कोटा दक्षिण के उपमहापौर पवन मीणा ने हाईवे पर उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर रामगंजमंडी ‘ए’ ब्लॉक कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद भड़क ने गुर्जर को साफा पहनाकर तथा पवन मीणा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर का दुपट्टा पहनाकर उनका सम्मान किया।
पवन मीणा ने गुर्जर को आगामी 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया। इस दौरान दोनों के बीच विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा भी हुई।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद भड़क ने कहा, “डॉ. अंबेडकर के विचार आज भी समाज को दिशा दे रहे हैं। कांग्रेस पार्टी उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए सामाजिक न्याय और समता के लिए प्रतिबद्ध है। राष्ट्रीय महासचिव धीरेज गुर्जर का मार्गदर्शन पार्टी के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करेगा।”
इस दौरान जिला परिषद सदस्य संभव वर्मा, देवा गुर्जर, लाला गुर्जर सहित कई कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।