Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 4 अप्रैल। शहर में अब तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम कसने की तैयारी पूरी हो चुकी है। पुलिस मुख्यालय, राजस्थान (जयपुर) द्वारा कोटा ट्रैफिक पुलिस को दो नाइट विजन हैंडहेल्ड स्पीड गन युक्त मोटरसाइकिलें उपलब्ध कराई गई हैं। इन बाइकों को पुलिस अधीक्षक, कोटा शहर, डॉ. अमृता दुहन (IPS) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये मोटरसाइकिलें कोटा शहर में गति सीमा से अधिक रफ्तार से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करेंगी।




इन स्पीड गन से लैस बाइकों के माध्यम से मुख्य रूप से ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी जो तय गति सीमा का उल्लंघन कर स्वयं एवं अन्य लोगों की जान जोखिम में डालते हैं। इसका उद्देश्य नागरिकों को राहत देना और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने जानकारी दी कि ये नाइट विजन स्पीड गन बाइक्स दिन और रात दोनों समय में 500 मीटर की दूरी से वाहन की गति, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर और फोटो कैप्चर कर सकती हैं। उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को स्वतः उनके मोबाइल नंबर पर नियम उल्लंघन का संदेश भेजा जाएगा। समस्त प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन और पारदर्शी रहेगी।
स्पीड गन बाइक को रवाना करने के मौके पर एडीएसपी मुख्यालय संजय शर्मा, एडीएसपी कालूराम वर्मा, एडीएसपी नियति शर्मा, और डीएसपी ट्रैफिक अशोक कुमार सहित कोटा शहर के सभी पुलिस उप अधीक्षक एवं थानाधिकारी मौजूद रहे।