Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 4 अप्रैल।
वैष्णो देवी ज्योति मंदिर दादाबाड़ी दादाबाड़ी पर सप्तमी पर शुक्रवार को दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। संरक्षक सनमीत सिंह बंटी ने बताया कि वैष्णोदेवी ज्योति माता के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ आ रही है। वहीं माता का प्रतिदिन रामायण, दुर्गा सप्तशती के पाठ, विशेष श्रृंगार और पूजा अर्चना की जा रही है। उन्होंने बताया कि 5 अप्रैल को अष्टमी पर प्रातः 6 बजे हवन होगा। इसके बाद 9 बजे कन्या पूजन, 1.30 बजे ज्वारा विसर्जन तथा रात्रि को 9 बजे छप्पन भोग होगा। उन्होंने बताया कि नवमी पर 6 अप्रैल को शाम विशाल भण्डारा आयोजित किया जाएगा।