भारतीय किसान संघ के संभाग कार्यालय का लोकार्पण 28 को, पोस्टर का विमोचन किया

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 3 अप्रैल।
भारतीय किसान संघ के काला तलाव स्थित सम्भागीय कार्यालय का लोकार्पण 28 अप्रैल को अपराह्न 2 बजे होगा। प्रान्त प्रचार प्रमुख आशीष मेहता ने बताया कि लोकार्पण समारोह में संत निरंजननाथ अवधूत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वरिष्ठ प्रचारक राजेंद्र द्विवेदी तथा भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी उपस्थित रहेंगे। समारोह के आमंत्रण पत्र का गुरुवार को मानव विकास भवन में विमोचन किया गया।

इस दौरान कोटा जिला की टोली बैठक भी जिलाध्यक्ष जगदीश कलमंडा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें प्रान्त प्रचार प्रमुख आशीष मेहता, जिला मंत्री रूपनारायण यादव, जिला कार्यालय मंत्री महावीर नागर, जिला कोषाध्यक्ष देवीशंकर गोचर, जिला जैविक प्रमुख राजेन्द्र भगवानपुरा, दीगोद तहसील अध्यक्ष बिरधीलाल यादव, सुल्तानपुर तहसील मंत्री पवन शर्मा, कोटा महानगर उपाध्यक्ष रामसहाय उपाध्याय आदि ने भाग लिया। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की योजना, रचना पर विचार किया।

इस दौरान कालातलाव में होने वाले संभागीय कार्यालय के लोकार्पण, भीषण गर्मी को देखते हुए पशु पक्षियों को पानी की व्यवस्था करने, भूमि सुपोषण कार्यक्रम आदि की योजना बनाई गई। जिला मंत्री रूपनारायण यादव ने बताया कि भारतीय किसान संघ की स्थापना 4 मार्च 1979 को कोटा में किसान संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी जी ने पूरे देश से 600 कार्यकर्ताओं को एकत्रित कर कोटा के दशहरा मैदान में अधिवेशन के रूप में किसानों के क्षेत्र में गैर राजनीतिक संगठन भारतीय किसान संघ की स्थापना की। स्थापना काल से ही पूरे देश में वर्तमान में संपूर्ण देश में भारतीय किसान संघ का गठन हो चुका एवं तीव्र गति से किसान किसानों के संगठन के साथ किसानों की समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन के सामने समस्याएं रख रहे हैं और समाधान करवा रहे हैं।

जिलाध्यक्ष जगदीश कलमंडा ने कार्यालय के उद्घाटन आमंत्रण पत्र कोटा जिले में सभी कार्यकर्ताओं भामाशाहों एवं जागरूक किसानों को आमंत्रण पत्र देकर उद्घाटन के कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया जाएगा। तहसील केंद्र एवं ग्राम समितियां के 500 से अधिक किसान उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे एवं सभी को आमंत्रण पत्र देकर भारतीय किसान संघ के कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचने का आग्रह किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!