Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 3 अप्रेल । राजपूत क्षत्राणीयो का गणगौर महोत्सव राधिका रिजॉर्ट एवं वॉटर पार्क,थेकड़ा रायपुरा रोड़,कोटा मे बड़ी धूम धाम से मनाया गया।
गणगौर महाउत्सव मे अतिथियों मे करिश्मा हाड़ा ब्रांड एम्बेसडर यूपी ट्रांसपोर्ट लखनव, भँवर शेखावत राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महसभा, दिल्ली, मधु राठौड़ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जयपुर, डॉ.रीना राणावत बैंक डायरक्टर एवं डायरक्टर बूँदी बीएड कॉलेज डारेक्टर बूँदी, भावना झाला प्रधान पंचायत समिति झालरापाटन, झालावाड, संतोष कंवर पार्षद ,भीलवाड़ा, पुनम खंगारोत, राजपुत समाज सेविका जयपुर, कीर्ति राठौड, सेलिब्रिटी ड्रेस डिजाइनर, डा. प्रीति राठौड़ फिजीसियन बूँदी,उर्मिला सोलंकी सेलिब्रिटी मेक अप आर्टिस्ट उपस्थित रही।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा राजस्थान की प्रदेश अध्यक्ष तरुणा सोलंकी छपावदा ने बताया की कोटा मे राजपूत क्षत्राणीयो का गणगोर का विशाल व भव्य महोत्सव सीजन -2 कोटा मे दूसरी बार आयोजित किया।राजपूत क्षत्राणीयो के इस गणगोर महाउत्सव मे हाड़ौती की समस्त राजपूत क्षत्राणीया बड़ चढकर हिस्सा लिया। गणगौर क्वीन का ताज दिव्या सीसौदिया के नाम रहा।
300 से ज्यादा राजपूत क्षत्राणीयो ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।आयोजन में कई सारे ग्रुप डांस, प्रतियोगिता छोटे बच्चो का डांस, मिस गणगोर सहित कई कार्यक्रम आयोजित हुए। गणगोर क्वीन के साथ भाग लेने वाली क्षत्राणी को बेस्ट पोषाक़ अवार्ड, बेस्ट मैहंदी अवार्ड, बेस्ट डांस अवार्ड, बेस्ट ज्वैलरी अवार्ड दिये गए।