गर्मी में जल संकट न हो: कोटा-बूंदी क्षेत्र की जलापूर्ति पर मंत्री कन्हैया लाल ने की समीक्षा

Written by : संजय कुमार


अवैध कनेक्शनों पर होगी सख्त कार्रवाई

कोटा, 3 अप्रैल। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री कन्हैया लाल ने गुरुवार को सकतपुरा स्थित 130 एमएलडी प्लांट सभागार में कोटा-बूंदी क्षेत्र की जलापूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम में जल संकट न हो, इसके लिए पूरी तैयारी रखी जाए और अवैध जल कनेक्शनों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

कोटा के लिए 400 करोड़ का बजट स्वीकृत

मंत्री ने बताया कि कोटा क्षेत्र की जलापूर्ति व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सरकार ने 400 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। उन्होंने निर्देश दिए कि जल संयंत्रों और पंप हाउस में आधुनिक एवं किफायती मशीनरी का उपयोग किया जाए ताकि रखरखाव सरल हो।

अमृत 2.0 के कार्यों में तेजी

जलदाय मंत्री ने अमृत 2.0 योजना के तहत जलापूर्ति कार्यों की टेंडर प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चंबल नदी के किनारे बसे कोटा में पानी की कोई कमी नहीं होनी चाहिए, और यदि जनता को पानी के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है तो यह गंभीर विषय है।

140 एमएलडी का नया प्लांट बनेगा

कोटा में जलापूर्ति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए 140 एमएलडी क्षमता के नए प्लांट की योजना बनाई जा रही है। मंत्री ने जल संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि हर बूंद को बचाना हमारी जिम्मेदारी है

बूंदी जिले की जलापूर्ति व्यवस्था की समीक्षा

मंत्री ने बूंदी जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की जलापूर्ति की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक गांव और ढाणी की जलापूर्ति की स्थिति का आकलन कर व्यवस्थित रिपोर्ट तैयार की जाए

जल संकट वाले क्षेत्रों की होगी निगरानी

बैठक में लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने छावनी, धान मंडी, रामचंद्रपुरा और जगपुरा जैसे इलाकों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की। वहीं, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि कोटा के सभी इलाकों में समान रूप से पानी की उपलब्धता होनी चाहिए।

बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन, पूर्व विधायक अशोक डोगरा, सहायक कलक्टर हुकम कंवर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवकीनंदन व्यास सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!