Written by : प्रमुख संवाद
कोटा , 02 अप्रैल 2025। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने आज कोटा जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना दादाबाड़ी के दो पुलिस कांस्टेबलों को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस, डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी कोटा चौकी को शिकायत प्राप्त हुई थी कि थाना दादाबाड़ी में दर्ज एक प्रकरण में परिवादी के पुत्रों को राहत देने के बदले आरोपी कांस्टेबल बनवीर आचार्य और मनीष कुमार जांगिड द्वारा 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी।
शिकायत की पुष्टि के लिए 31 मार्च 2025 को ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई गई। इसके तहत, एसीबी कोटा रेंज के उप महानिरीक्षक शिवराज मीना के सुपरविजन में, एसीबी चौकी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में टीम ने आज 02 अप्रैल 2025 को आरोपियों को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशानुसार, आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।