कोटा में अनूठा महाछप्पन भोग: मेवों से बनेंगे महल और देव प्रतिमाएं, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में होगा दर्ज

Written by : संजय कुमार

कोटा, 2 अप्रैल।
श्री अग्रसेन संस्कार सेवा समिति कोटा संभाग के तत्वावधान में 6 से 8 अप्रैल तक श्री महालक्ष्मी माता एवं खाटू श्याम नरेश श्याम बाबा का महाछप्पन भोग भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन की भव्यता को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए विशेष टीम कोटा आ रही है।

मेवों से बने भव्य महल और देव प्रतिमाएं – पहली बार कोटा में अनूठा आयोजन

समिति के महामंत्री अशोक अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन में उत्तर प्रदेश के 40 अनुभवी कारीगरों द्वारा देसी घी से तैयार 56 प्रकार के व्यंजन छप्पन भोग में शामिल किए जाएंगे। आयोजन आदिगुरु शंकराचार्य एवं बड़ा भक्तमाल गौसंत सेवी ट्रस्ट रामघाट, अयोध्या के महंत अवधेश कुमाराचार्य के सान्निध्य में संपन्न होगा।

विशेष आकर्षण:

  • मेवों और सूखे फलों से निर्मित 18 भव्य महल, जिनमें चिरौंजी, मूंगफली, पिस्ता, चॉकलेट, हल्दी, नारियल, अखरोट, इलायची आदि का उपयोग किया जाएगा।
  • 9 दिव्य देव प्रतिमाएं, जिनका निर्माण इन सामग्रियों से किया जाएगा:
    • राजमा से काली माता
    • भुने चने से भगवान विष्णु
    • मिक्स मेवा और सुपारी से दुर्गा माता
    • बादाम और मूंगफली से साईं बाबा
    • मोतियों से बजरंगबली और कृष्ण कन्हैया
    • काबुली चने और मखाने से गणेश जी
    • वर्क वाली इलायची से लक्ष्मी जी

कोटा की आर्थिक समृद्धि के लिए विशेष प्रार्थना

प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि कोटा, जो भारत का सबसे बड़ा कोचिंग हब है, वहां हाल ही में स्टूडेंट्स की संख्या में कमी आई है, जिससे आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ रहा है। इस आयोजन के माध्यम से महालक्ष्मी माता से कोटा की आर्थिक समृद्धि, खुशहाली और व्यापार वृद्धि की प्रार्थना की जाएगी।

56 व्यंजनों का भव्य प्रसाद – विशाल मात्रा में सामग्री का उपयोग

संयोजक अशोक अग्रवाल ने बताया कि इस विशाल आयोजन के लिए—

  • 5 क्विंटल मेवे, 350 लीटर देसी घी, 12 क्विंटल चीनी का उपयोग किया जाएगा।
  • प्रमुख सामग्रियों में 1.5 क्विंटल काजू, 70 किलो बादाम, 14 किलो इलायची, 40 किलो अंजीर, 30 किलो पिस्ता, 35 किलो छुआरे, 30 किलो शुगर फ्री सामग्री, 32 किलो पोलो गोली, 35 किलो अखरोट, 14 किलो काली मिर्च, 12 किलो सरसों, 32 किलो हल्दी आदि शामिल हैं।

इस आयोजन में 26 मार्च से 40 कारीगरों की टीम लगातार दिन-रात काम कर रही है ताकि 6 अप्रैल तक पूरा आयोजन भव्य रूप ले सके।

अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन: एक और भव्य आयोजन

श्री अग्रसेन संस्कार सेवा समिति कोटा द्वारा 6 अप्रैल को श्री रामधाम आश्रम, रावतभाटा रोड पर अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। 750 से अधिक युवक-युवतियों ने पंजीकरण कर लिया है, जिनमें 2 एनआरआई प्रतिभागी भी शामिल हैं। देशभर से और भी पंजीकरण जारी हैं।

दर्शन और भोग वितरण का कार्यक्रम

  • प्रत्येक दिन – प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक छप्पन भोग के दर्शन
  • 7 और 8 अप्रैल को विशेष आरती एवं भोग वितरण
  • सर्वसमाज के लिए आयोजन पूर्णतः खुला और नि:शुल्क

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम करेगी मूल्यांकन

इस आयोजन को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए एक विशेष टीम कोटा पहुंच रही है, जो इसकी भव्यता और ऐतिहासिक महत्व का मूल्यांकन करेगी।

प्रेस वार्ता में विशेष अतिथियों की उपस्थिति

इस ऐतिहासिक आयोजन की जानकारी देने के लिए प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें समिति के प्रमुख पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे—

  • संस्थापक अध्यक्ष – टी.सी. गुप्ता
  • प्रवक्ता – संजय गोयल
  • संयोजक – अशोक अग्रवाल
  • जिला अध्यक्ष – बृजमोहन अग्रवाल
  • वरिष्ठ उपाध्यक्ष – जगदीश अग्रवाल
  • महिला मंडल प्रतिनिधि – रुचि अग्रवाल
  • कोषाध्यक्ष – सुनील गर्ग
  • संरक्षक – परमानंद गर्ग, महावीर जैन, मोहन अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल

यह आयोजन कोटा की आध्यात्मिकता, संस्कृति और आर्थिक विकास को नई दिशा देने वाला होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!