कोटा में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का भव्य स्वागत, कोचिंग रेगुलेशन बिल पर दी अहम जानकारी

Written by : Sanjay kumar


कोटा, 1 अप्रैल – राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के कोटा आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों ने उनका भव्य स्वागत किया। सर्किट हाउस में आयोजित इस कार्यक्रम में कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी और भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोचिंग रेगुलेशन बिल को लेकर सरकार गंभीर
पत्रकारों से बातचीत में वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान सरकार कोचिंग छात्रों के हित में कोचिंग रेगुलेशन बिल लेकर आई है। इस बिल को विधानसभा में प्रवर समिति को भेजा गया है और आगामी सत्र में इसे 42 दिनों के भीतर पारित किया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बिल पर गंभीर और सकारात्मक चर्चा होगी ताकि कोटा में पढ़ने वाले हजारों छात्रों को लाभ मिल सके।

संसद और विधानसभा में अनुशासन ज़रूरी
विधानसभा और लोकसभा में अमर्यादित भाषा के बढ़ते प्रयोग पर चिंता जताते हुए देवनानी ने कहा कि जनता अपने प्रतिनिधियों को बड़ी उम्मीदों से सदन में भेजती है, ऐसे में सभी दलों को सदन की मर्यादा बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संसदीय कार्यवाही अब ऑनलाइन प्रसारित होती हैं, इसलिए भाषा और आचरण पर नियंत्रण रखना आवश्यक है ताकि लोकतंत्र की गरिमा बनी रहे।

राजस्थान दिवस पर ऐतिहासिक निर्णय
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर राजस्थान दिवस मनाने के निर्णय को राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत से जोड़ते हुए, देवनानी ने कहा कि सनातन संस्कृति से जुड़ाव बढ़ता जा रहा है। उन्होंने बताया कि राजस्थान दिवस के अवसर पर प्रदेशभर में उत्साह के साथ कार्यक्रम और रैलियां आयोजित की गईं।

वक्फ बोर्ड बिल पर चर्चा होगी
वक्फ बोर्ड बिल पर सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि यह बिल सलेक्ट कमेटी के पास है, और सदन में पेश होने के बाद इस पर गहन चर्चा की जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी दल इस पर सकारात्मक दृष्टिकोण से चर्चा करेंगे

विशिष्ट अतिथि और कार्यकर्ता रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष हेमंत विजय, डॉ. एल.एन शर्मा, जिला मंत्री जयदेव सुखेजा और वरिष्ठ पत्रकार अरविंद सिसोदिया सहित भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!