Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 1 अप्रेल। रोटरी क्लब कोटा ने सोमवार को प्रेस क्लब अध्यक्ष गजेन्द्र व्यास, सचिव जितेंद्र शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह हाड़ा, कोषाध्यक्ष रघुवीर कपूर शम्मी, सह सचिव गिरीश गुप्ता, संजीव सक्सेना, रमेशचंद गौतम, अनिल कुमार देवलिया, नीरज राजावत और यतीश व्यास का सम्मान और अभिनंदन किया। गजेन्द्र व्यास, जिन्होंने लगातार पांचवीं बार लगातार प्रेस क्लब अध्यक्ष बनने एवं उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष गजेंद्र व्यास ने रोटरी क्लब कोटा द्वारा प्रेस क्लब कार्यकारिणी का स्वागत अभिनंदन करने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रोटरी क्लब कोटा और प्रेस क्लब कोटा दोनों समाज की भलाई, हित एवं प्रगति के लिए समर्पित रूप स कार्य कर रहे हैं और दोनों का मकसद भी एक ही है। अंतर सिर्फ इतना है कि रोटरी क्लब प्रत्यक्ष रूप से काम कर रहा है और प्रेस क्लब अप्रत्यक्ष रूप से अपनी भूमिका अदा करता है।
इससे पूर्व अपने स्वागत उद्बोधन में रोटरी क्लब कोटा के अध्यक्ष मुकेश व्यास ने कहा कि पत्रकार जगत का सहयोग रोटरी क्लब को हमेशा मिलता रहता है, जिससे हमें निरंतर नई ऊर्जा मिलती है और हम सकारात्मक सोच के साथ समाज की भलाई के कार्य निरन्तर करते रहते हैं।
इस अवसर पर रोटरी क्लब कोटा की आगामी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रज्ञा मेहता ने कहा कि रोटरी क्लब जो भी अच्छा काम करता है, उसे मीडिया का प्रोत्साहन हमेशा मिलता रहता है, जिससे हमसे नए लोग जुड़ते रहते हैं।
इस सम्मान समारोह में रोटरी क्लब कोटा के अध्यक्ष मुकेश व्यास, सचिव घनश्याम मूंदड़ा, आगामी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रज्ञा मेहता, मीडिया प्रभारी संजय गोयल, और क्लब के सदस्य अभिषेक मित्तल, उमेश गोयल, संजय गोयल, राहुल सेठी उपस्थित रहे।
अंत में रोटरी क्लब के सचिव घनश्याम मूंदड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया।